टी20 क्रिकेट विश्व कप की दिलचस्प बातें
2007 में शुरु हुआ आईसीसी विश्व टी20 मुकाबला दो सालों के अंतराल के बाद 15 मार्च 2016 से शुरु होगा. क्रिकेट के इस 20 ओवरों वाले स्वरूप में दुनिया भर की 16 टीमें खेलेंगी. नजर डालते हैं इससे जुड़े कुछ रिकॉर्ड्स पर.
धोनी का जलवा
भारतीय स्किपर महेन्द्र सिंह धोनी विश्व टी20 के इतिहास में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांचवे सीजन तक हुए हर मैच में अपनी टीम की कप्तानी की है. लगातार छठी बार वे आईसीसी विश्व टी20 में खेलने जा रहे हैं.
क्रिस गेल के छक्के
वेस्ट इंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल ने पहले हुए पांच टी20 चैंपियनशिप मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के (43 छक्के) लगा कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.
रन भी, विकेट भी
श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम विश्व टी20 के इतिहास में कुल सबसे ज्यादा रन बनाने (31 मैचों में 1016 रन) और दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी लसिथ मलिंगा के नाम सबसे अधिक विकेट (31 मैचों में 38 विकेट) लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
'विराट' स्कोर
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व टी20 के किसी एक मुकाबले में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बटोरे. 2016 में ही बांग्लादेश में खेले गए विश्व टी20 मैच में कोहली ने 319 रन जड़े थे.
'शतक'वीर
अब तक विश्व टी20 में शतक जड़ने वाले केवल छह खिलाड़ी ही हुए हैं. इनके नाम हैं - ब्रेंडन मैक्कलम, क्रिस गेल, सुरेश रैना, महेला जयवर्धने, एक्सेल हेल्स और अहमद शेहजाद.
'डक' स्टार
पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज शाहिद आफरीदी के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिन पर गर्व नहीं किया जा सकता. अपने टी20 विश्व कप मुकाबलों में आफरीदी ने सबसे ज्यादा बार 'डक' किया यानि पांच बार वे शून्य के स्कोर पर आउट हुए.
सबसे ऊंचा लक्ष्य
विश्व टी20 में विरोधी टीम के लिए सबसे ऊंचा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ केवल 6 विकेट गंवा कर 260 रनों का लक्ष्य रखा और इस मैच को 172 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीता था.
मैक्कलम का लक्ष्य
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम के नाम सबसे ऊंचा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड भी है. 2012 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेलते हुए मैक्कलम ने 58 गेंदों में 123 रन बनाए थे.
'हैट्रिक' ब्रेटली
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली इस टूर्नामेंट में विकेटों की हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज थे. 2007 में आयोजित पहले विश्व टी20 मुकाबले में ब्रेट ली ने बांग्लादेशी टीम से लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट झटके थे.