जिहाद जेन ने हत्या की साजिश के आरोप कबूले
२ फ़रवरी २०११कोलीन ला रोस उर्फ जिहाद जेन ने कहा कि उसने इंटरनेट में 'जिहाद' के लिए लोगों को शामिल करने की भी योजना बनाई थी. अमेरिकी जिला न्यायालय के जज के सामने उसने सारे आरोप स्वीकार कर लिए. पिछले साल उसने इन आरोपों को खारिज किया था.
47 साल की ला रोस ने आतंकवाद, एक विदेशी मुल्क पर खूनी साजिश और अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई को झूठे बयान देने के आरोपों को कबूल कर लिए हैं. आरोप साबित होने पर उसे आजीवन कारावास हो सकता है. 2009 में ला रोस को लार्स विल्क्स को मारने की साजिश रचने के आरोप में पकड़ा गया था. स्वीडन के एक अखबार में पैगंबर मोहम्मद के कुछ आपत्तिजनक कार्टून छापे थे जो विल्क्स ने बनाए.
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ला रोस माईस्पेस नाम की नेटवर्किंग वेबसाइट पर खुद के इस्लाम स्वीकार करने की बात करती थी और एक साल से ज्यादा समय से उसने महिलाओं और पुरुषों को अपने साथ शामिल करने की कोशिश की. वह लोगों से पैसा भेजने की बात करती थी और स्वीडन के एक नागरिक को मारने को भी तैयार हो गई थी.
इंटरनेट में उसने एक्स्ट्रीम सिस्टर लाइव और सिस्टर ऑफ टेरर जैसे नाम रखे थे. वह किसी यूरोपीय संघ के देश की नागरिक बनना चाहती थी और जिहादी मानसिकता वाले पुरुषों से शादी भी करना चाहती थी ताकि वह पूरे यूरोप में यात्रा कर सके. अमेरिकी न्याय मंत्रालय के अधिकारियों का कहना था कि लारोस और उसके साथ काम कर रहे लोग यूरोप और दक्षिण एशिया में दहशत फैलाना चाहते थे. अदालत लारोस को मई में सजा सुनाएगी. वकीलों का कहना है कि लारोस खुद पर लगे आरोपों को स्वीकार कर अपनी सजा में नरमी के लिए कोशिश कर रही है.
इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का कत्ल और अल कायदा के साथ काम करने की साजिश में दोषी अहमद अबु अली के आजीवन कारावास को अदालत ने बरकरार रखा है. अबु अली ने सजा के खिलाफ अपील की थी और कहा था कि यह अमेरिकी संविधान के खिलाफ है. सउदी अरब में अबु अली ने अपना जुर्म कबूला.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः ए कुमार