जर्मनी को मिला ट्रिएथलन का सोना
१९ अगस्त २००८जर्मनी के यान फ़्रोदेनो ने ट्रिएथलन में स्वर्ण पदक जीत लिया है. कनाडा के सिमोन ह्विटफ़ील्ड ने रजत और न्यूज़ीलैंड के बेवन डोखर्टी ने कांस्य पदक जीता.
जर्मनी के मथियास श्टाइनर ने 105 किलोग्राम के वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. रूसे के एवगेनी चिगिशेव को रजत और लाटविया के विक्टोर्स सेरबतीश को कांस्य पदक मिला.
जर्मनी की हॉकी टीम न्यूज़ीलैंड को 3-1 से हराकर हाफ फाइनल में पहुंच गई है. विश्व चैंपियन टीम के कप्तान टीमो वेस ने कहा है कि टीम हर खेल के बाद बेहतर हो रही है.
सोमवार को जर्मन टेबुल टेनिस की टीम फाइनल मुक़ाबले में मेजबान चीन से हार गई और उसने रजत पदक जीता.
इन जीतों के अलावा जर्मन ओलंपिक टीम को निराशा का मुंह देखना पड़ा. महिलाओं की फ़ुटबॉल टीम हाफ फाइनल में ब्राज़ील से 4-1 से हार गई. तीसरे स्थान के लिए उसका मुक़ाबला अब जापान की टीम से होगा.
बास्केटबॉल और वालीबॉल की तरह हैंडबॉल की टीम भी पहले ही राउंड में हार गई.