चुनाव मैदान में महिला उम्मीदवार
2014 लोकसभा चुनाव में एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज पुरुष उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाएं हैं. ये महिलाएं दूसरे करियर में सफलता पाने के बाद लोकसभा जाने का ख्वाब देख रही हैं.
कितनी गंभीर राखी सावंत
आइटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत भी लोकसभा सांसद बनने का ख्वाब देख रही हैं. उन्होंने मुंबई के उत्तर-पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया है. उनका कहना है कि वे आम लोगों की समस्या सुलझाना चाहती हैं.
ग्लैमर गर्ल: गुल पनाग
अभिनेत्री गुल पनाग जब चंडीगढ़ में प्रचार के लिए निकलती हैं तो उनका अंदाज अलग ही होता है. आलीशान कारों की मालकिन पनाग वोटरों को लुभाने के लिए कभी बस से सफर करती हैं तो कभी बुलेट दौड़ाती नजर आती हैं. कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज मुखर करने वाली गुल पनाग चंडीगढ़ से आप की उम्मीदवार हैं.
अदाकारा या नेता: किरण खेर
कई फिल्मों में मां का किरदार निभा चुकीं जानी मानी अभिनेत्री किरण खेर बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ रही हैं. किरण का मुकाबला गुल पनाग के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन बंसल से है.
राहुल गांधी से टक्कर: स्मृति ईरानी
छोटे पर्दे की सबसे मशहूर बहू और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनावी चुनौती देती नजर आएंगी. स्मृति ईरानी राज्यसभा सदस्य हैं.
ड्रीम गर्ल का सपना: हेमा मालिनी
अभिनय से राजनीति में एंट्री लेने वाली हेमा मालिनी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी ने जीतने के बाद यमुना नदी की सफाई का वादा किया है.
आंदोलन से राजनीति तक: मेधा पाटकर
लंबे अर्से तक नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ी रहीं मेधा पाटकर भी महासमर में कूद पड़ी हैं. मेधा पाटकर आम आदमी पार्टी के टिकट पर मुंबई उत्तर-पूर्व से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन किया था.
पत्रकारिता से राजनीति तक: शाजिया इल्मी
पूर्व पत्रकार और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से राजनीति में आने वाली शाजिया इल्मी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. शाजिया का मुकाबला कांग्रेस नेता राज बब्बर और पूर्व सेना प्रमुख और बीजेपी के उम्मीदवार वीके सिंह से है.
भाई से मुकाबला: राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सारण से आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला अपने ही भाई साधु यादव से होने जा रहा है. साधु यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी दीदी को चुनौती देने का एलान कर चुके हैं. वहीं इसी सीट पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
परिवारवाद को बढ़ावा: मीसा भारती
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. मीसा की टक्कर आरजेडी से बीजेपी में शामिल हो चुके राम कृपाल यादव से है.
नई चुनौती: जया प्रदा
अभिनेत्री और दो बार रामपुर से सांसद रह चुकी जयाप्रदा राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर बिजनौर से चुनाव मैदान में हैं. जयाप्रदा के सामने युवा जाट वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने की चुनौती है. वह हाल ही में अमर सिंह के साथ आरएलडी में गई हैं.