चीन के सरकारी नक्शे में अरुणाचल और अक्साई चीन
१९ जनवरी २०११मैप वर्ल्ड नाम की इस सेवा को इंटरनेट पर चीनी भाषा में ही पेश किया गया है. इसका इस्तेमाल आईफोन और चीन के अन्य मोबाइल व इंटरनेट धारक पहले से ही कर रहे हैं. इसमें अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत के दक्षिणी हिस्से के तौर पर दिखाया गया है. चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का ही एक हिस्सा है जिसे चीन दक्षिणी तिब्बत कहता है. नक्शे में दक्षिणी तिब्बत का तो जिक्र नहीं है लेकिन इसमें चीन की सीमा को अरुणाचल तक फैला दिखाया गया है. हालांकि यह भारत का पूर्वी राज्य है.
इसी तरह अक्साई चीन का वह इलाका जिसे भारत अपने राज्य जम्मू और कश्मीर का हिस्सा कहता है, नक्शे में चीन के शिनजियांग प्रांत के हिस्से के तौर पर दिखाया गया है. इन दोनों क्षेत्रों को लेकर चीन और भारत में लंबे समय से विवाद है. इस बारे में अब तक 14 दौर की नाकाम बातचीत हो चुकी है.
फिर गरमाया अरुणाचल
भारत और चीन के बीच अरुणाचल का मुद्दा एक बार फिर से गरमाया हुआ है. हाल ही में चीन ने अरुणाचल के दो नागरिकों को नत्थी वीजा जारी किया. इससे पहले चीन अरुणाचल के लोगों को वीजा देने से इनकार करता रहा है. लेकिन सोमवार को चीन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश एक विवादित क्षेत्र है और चीन की इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि नई सेवा मैप वर्ल्ड का मकसद आधिकारिक, विश्वसनीय और एकीकृत मानचित्र सेवा उपलब्ध कराना है. इसमें दिखाए गए नक्शों में चीन की विस्तृत जानकारी दी गई है. इसमें छोटे कस्बों और गांवों को भी विस्तार से दिखाया गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एस गौड़