गूगल की आय में जबर्दस्त इजाफा, शेयर भी कूदे
१५ अक्टूबर २०१०दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने साल की तीसरी तिमाही में 2.17 अरब डॉलर की शुद्ध आय बताई है. शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट ने 6.69 डॉलर प्रति शेयर का अनुमान जाहिर किया था लेकिन कंपनी ने 7.64 डॉलर प्रति शेयर आय दर्ज की.
यूबीएस के विश्लेषक ब्रायन पित्स कहते हैं कि कंपनी का व्यापार हर जगह बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने कहा, "निवेशकों की सबसे बड़ी चिंता खर्चे को लेकर थी. लेकिन ईपीएस नंबर को देखते हुए तो लगता है कि मुनाफा उम्मीद से कहीं ज्यादा हुआ है."
गूगल अपनी साझीदार वेबसाइटों को जितने पैसे देती है अगर उन्हें निकाल दें तो उसका राजस्व 5.48 अरब डॉलर बैठता है. 2009 की तीसरी तिमाही में यह 4.38 अरब डॉलर था.
गूगल ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल उसके विज्ञापनों पर क्लिक 16 फीसदी बढ़े. दूसरी तिमाही के मुकाबले ही इनमें चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने तीसरी तिमाही के दौरान 1500 कर्मचारियों की भर्ती की. इस तरह उसका खर्च बढ़कर 2.19 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 1.64 अरब डॉलर था.
निवेशक इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं कि वृद्धि के नए रास्ते तलाशने के चक्कर में कंपनी बहुत ज्यादा खर्च कर रही है. उसने अपने नए कदमों जैसे एंड्रॉयड मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर, ऑटोमेटिक कार और अधिग्रहण वगैरह पर काफी खर्च किया है. दूसरी तरफ फेसबुक उसके ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में लगातार सेंध लगा रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा