खुल रहा केन्या का सबसे रहस्यमयी हत्याकांड
१० दिसम्बर २०१०अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाने वाले केन्या के पूर्व विदेश मंत्री रॉबर्ट ओउको की हत्या की जांच अब फिर से कराए जाने की मांग हो रही है. इससे पहले तीन बार मामले की जांच कराई गई लेकिन नतीजा नहीं निकला. एक संसदीय समिति की जांच रिपोर्ट ऐसी है जिसे पांच साल बाद संसद में पेश किया गया. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ओउको की हत्या सरकारी भवन के भीतर की गई. बाद में उनका शव पास की पहाड़ियों में फेंक दिया गया.
ओउको केन्या की राजनीति में ब्रिटिश राज के वक्त से ही थे. बाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें केन्या के राष्ट्रपति से ज्यादा सम्मान मिलता रहा. 1990 के शुरू में वह अमेरिका की यात्रा करके लौटे और अचानक लापता हो गए. अधिकारियों ने भी उनके लापता होने का एलान किया. लेकिन 13 फरवरी 1990 को अपने निवास से कुछ ही दूरी पर ओउको का शव मिला. उनके शरीर पर चोटों और झुलसाहट के जख्म थे. हत्या के फौरन बाद अधिकारियों ने एलान किया कि ओउको ने आत्महत्या की है. इससे अंसतुष्ट लोग सड़कों पर उतर आए. राजधानी नैरोबी में कई दिन तक हिंसा होती रही.
हत्याकांड की जांच करने वाली संसदीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओउको को सरकारी कार में ढकेल कर अगवा किया गया. अपहरण के बाद उन्हें सीधे नाकुरु के स्टेट हाउस में ले जाया गया. वहीं उनकी हत्या की गई. ओयुको की हत्या को अब भी केन्या का सबसे रहस्यमयी हत्याकांड कहा जाता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा एम