1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खुराफाती तत्वों से सावधान रहें: पीएम

३० सितम्बर २०१०

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अयोध्या विवाद पर हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की हैं. उन्होंने लोगों से खुराफाती तत्वों से सावधान रहने को कहा है.

https://p.dw.com/p/PRVM
शांति बनाए रखेंतस्वीर: UNI

सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, "आपको उन अफवाहों से सावधान रहना होगा जो खुराफाती तत्व दोनों समुदायों के बीच तनाव भड़काने के लिए फैला सकते हैं." इस बैठक के बाद कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक भी हुई.

प्रधानमंत्री ने साफ किया कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमेशा समाज में विभाजन करने की कोशिश करते हैं. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा कि वे चौकस रहें और ऐसे लोगों को अपने इरादों में कामयाब न होने दें.

मनमोहन सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट का फैसला लंबी कानूनी कार्यवाही का नतीजा है. यह ऐसा संवेदनशील मुद्दा है जिस पर लोगों की अलग अलग राय है. उन्होंने कहा, "इस वक्त सही कदम यही होगा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में यह मामला नहीं चला जाता है, तब तक यथास्थिति बरकरार रखी जाए." उन्होंने यह भी कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले को ध्यान से पढ़ना होगा.

अदालत ने भी तीन महीने तक विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे भारत की जनता में पूरा विश्वास है. मुझे अपने देश की धर्मनिरपेक्षता, भाईचारे और सहिष्णुता की परंपरा में भी पूरा विश्वास है. सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति की सबसे ऊंची परंपरा है."

मनमोहन सिंह ने कहा कि विवादित जमीन को तीन हिस्सों में बांटने के हाई कोर्ट के फैसले का लोग सम्मान करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम