क्योंकि सड़क किसी के बाप की नहीं है
१५ अगस्त २०१८भारत के स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर जारी इस वीडियो में अक्षय कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं और वो बड़े असरदार तरीके से ट्रैफिक तोड़ने वालों को यह समझाते हैं कि सड़क किसी के बाप की जागीर नहीं है और ऐसे में नियम तोड़ने वाले जुर्माना दें और सुधर जाएं. भारत में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सही तरीके से नहीं होने के कारण हर साल लाखों लोगों की जान जाती है और लाखों लोग जख्मी भी होते हैं.
अक्षय कुमार भारत के सड़क सुरक्षा अभियान के ब्रैंड एंबेसडर भी हैं. अभियान शुरू करने के मौके पर उन्होंने कहा कि इस सोच के पीछे यही मकसद था कि लोगों को बताया जाए कि सड़क किसी एक की ना हो कर सबकी है और एक की गलती का नुकसान दूसरे को उठाना पड़ता है.
इस सिरीज में कई वीडियो जारी किए गए हैं और इन सारे वीडियोज का एक ही संदेश है, "सड़क किसी के बाप की नहीं है."
एनआर/ओएसजे