क्या होती है विधान परिषद और कैसे होता है गठन
भारत के सात राज्यों विधान परिषद है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत इसका गठन किया जाता है. इसके सदस्यों की संख्या विधानसभा के सदस्यों की संख्या की एक तिहाई से ज्यादा नहीं हो सकती. जम्मू-कश्मीर एक अपवाद है.
कैसे होता है विधान परिषद का गठन
यदि कोई राज्य अपने यहां विधान परिषद का गठन करना चाहता है तो इसके लिए विधानसभा के एक तिहाई सदस्यों के समर्थन के साथ प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजना होता है. केंद्र की मंजूरी के बाद राज्य में विधान परिषद का गठन हो सकता है.
कैसे होता है चुनाव
विधान परिषद के एक तिहाई सदस्य राज्य विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं. अन्य एक तिहाई स्थानीय निकायों के सदस्यों यानी नगर पालिका और जिला बोर्ड के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं. 1/12 सदस्यों का चुनाव राज्य के शिक्षक करते हैं और शेष 1/12 सदस्यों का चुनाव स्नातक पास पंजीकृत मतदाता करते हैं.
कितने साल का होता है कार्यकाल
विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल राज्यसभा सदस्यों की तरह छह साल का होता है. प्रत्येक दो साल पर एक तिहाई सदस्यों का चुनाव होता है.
इन चुनावों में नहीं डाल सकते वोट
राज्यसभा सदस्यों के उलट विधान परिषद सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते हैं.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 176 और विधान परिषद की 58 सीटें हैं. राज्य में विधान परिषद का गठन 1958 में हुआ था लेकिन 1985 में इसे समाप्त कर दिया गया था. हालांकि 2007 में इसका फिर से गठन किया गया. आंध्रप्रदेश के बंटवारे के बाद भी वहां विधान परिषद है.
बिहार
बिहार में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 243 और विधान परिषद में 75 सदस्य हैं.
जम्मू-कश्मीर
बिहार में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 89 और विधान परिषद की 36 है. यह स्थिति जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के पहले की है. अब लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बन गए है. यहां की स्थिति में बदलाव आएगा जो अभी स्पष्ट नहीं है.
कर्नाटक
कर्नाटक में विधानसभा की कुल 225 सीटें हैं और विधान परिषद की 75 सीटें है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में विधानसभा की 289 और विधान परिषद की 78 सीटें है.
तेलंगाना
आंध्र प्रदेश से अलग होकर नए राज्य बने तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 और विधान परिषद की 40 सीटें है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें है और विधान परिषद की 100 सीटें है.