कोविड-19 से लड़ाई में किसने किया कितना योगदान
कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत सरकार ने लोगों से एक नए राहत कोष में दान करने की अपील की है. आइए जानते हैं कि इस मदद के लिए जानी मानी हस्तियों में से कौन कौन आगे आया है.
टाटा समूह
टाटा समूह भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े उद्योग घरानों में से है. समूह ने कोविड-19 से लड़ने के लिए अलग अलग जरूरतों के लिए कुल मिला कर 1500 करोड़ रुपये लगाने की घोषणा की है.
जेएसडब्ल्यू
उद्योगपति सज्जन जिंदल का जेएसडब्ल्यू समूह भारत के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से है. समूह ने प्रधानमंत्री के नए राहत कोष में 100 करोड़ रुपये के योगदान का वादा किया है.
बीसीसीआई
इसे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है. इसने कोविड-19 राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान करने का वादा किया है.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार हिंदी फिल्म जगत के सबसे सफल अभिनेताओं में से हैं. उन्होंने घोषणा की है कि वे अपने निजी बचत में से 25 करोड़ रुपये राहत कोष के लिए दान देंगे.
मोतीलाल ओसवाल
मोतीलाल ओसवाल समूह भी देश के पुराने औद्योगिक घरानों में से है. समूह ने प्रधानमंत्री के नए राहत कोष में पांच करोड़ रुपये और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के राहत कोष में एक करोड़ रुपये के योगदान का वादा किया है.
टी-सीरीज
टी-सीरीज भारत की सबसे सफल संगीत कंपनियों में से है. कंपनी ने प्रधानमंत्री के राहत कोष के लिए 11 करोड़ रुपये देने का एलान किया है.
प्रभास
प्रभास मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों के अभिनेता हैं. हिंदी फिल्म जगत में भी उन्हें 'बाहुबली' की सफलता के लिए जाना जाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष के साथ साथ आंध्र प्रदेश और तेलांगना मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कुल मिला कर चार करोड़ रुपये देने का वादा किया है.
पेटीएम
पेटीएम भारत की सबसे सफल मोबाइल भुगतान कंपनियों में से है. उसने घोषणा की है कि उसके ग्राहक जब भी उसके ऐप के जरिये प्रधानमंत्री के कोष में योगदान देंगे या एप्प पर दूसरा कोई भुगतान करेंगे, कंपनी हर बार कोरोना से लड़ाई के लिए 10 रूपए देगी. कंपनी का कुल 500 करोड़ जमा करने का लक्ष्य है.
फोनपे
फोनपे भी एक मोबाइल भुगतान कंपनी है. उसने भी पेटीएम जैसी ही पहल शुरू की है और कुल 100 करोड़ रुपये के योगदान का लक्ष्य रखा है.
सुरेश रैना
सुरेश रैना जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी हैं और कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ साथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कुल मिला कर 52 लाख रुपये के योगदान की घोषणा की है.
रजनीकांत
रजनीकांत तमिल फिल्म जगत के सबसे बड़े नामों में से हैं और हिंदी फिल्म जगत में भी जानी मानी हस्ती हैं. अब उन्होंने अपने ही राजनीतिक दल की शुरुआत की है. उन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये के योगदान का एलान किया है.
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा एक हास्य कलाकार और टीवी सितारे हैं. उन्होंने भी महामारी से लड़ने के प्रयासों के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया है.