कोरोना वायरस के इलाज के परीक्षण शुरू
३० मार्च २०२०फ्रांस की बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी सनोफी ने कहा है कि उसने नए कोरोना वायरस के इलाज के लिए परीक्षण शुरू कर दी है. ये परीक्षण अमेरिका में पिछले सप्ताह ही शुरू हो गए थे और अब ये इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा और रूस में शुरू किये जाएंगे.
अमेरिकी कंपनी रेजेनेरोन के साथ मिल कर सनोफी गठिया की दवा केवजारा का कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करने के लिए क्लीनिकल ट्रायल कर रही है. केवजारा इम्यून सिस्टम को बदलने वाली एक दवा है. दोनों कंपनियों का कहना है कि ट्रायल मध्य चरण से अंतिम चरण पर हैं. इसमें कोविड-19 संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार करीब 300 मरीज हिस्सा लेंगे जिन्हें कई देशों से ट्रायल के लिए भर्ती किया जाएगा.
एसएआरएस-कोवी2 नाम के इस नए कोरोना वायरस से अब दुनिया भर में सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और तीस हजार से ज्यादा मर चुके हैं. डॉक्टरों का कहना है कि एसआरएस से गंभीर रूप से बीमार हो जाने वाले तथाकथित साइटोकिन स्टॉर्म महसूस करते हैं. यह तब होता है जब इम्यून सिस्टम जरूरत से ज्यादा तेज प्रतिक्रिया करता है और शरीर के अंगों पर हमला कर देता है. कुछ शोध करने वालों का सोचना है कि जो दवाएं इम्यून सिस्टम को दबा देती हैं वो शरीर की इस प्रतिक्रिया को सीमित रखने में उपयोगी साबित हो सकती हैं. केवजारा ऐसी ही दवा है.
रेजेनेरोन अमेरिका में ट्रायल का नेतृत्व कर रही है और सनोफी अमेरिका के बाहर. केवजारा को भी इन्हीं दोनों कंपनियों ने साथ मिल कर विकसित किया था. कोरोना वायरस का संक्रमण अमेरिका में तेजी से फैल रहा है और वह अब सबसे ज्यादा संक्रमण के मामलों वाला देश बन गया है. जॉन्स होप्किंस कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक अमेरिका में संक्रमण के एक लाख 42 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि देश में अब तक 2,484 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली और स्पेन यूरोप में सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं. संक्रमण से हुई मृत्यु के मामलों में इटली दुनिया के सभी देशों से आगे है और स्पेन दूसरे नंबर पर है.
सीके/एए (रायटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore