कोड़े भी मारे जाएंगे मौत की सजा पाई सकीना को
५ सितम्बर २०१०एक फ्रेंच पत्रिका ला रेगले दू जेउ को दिए इंटरव्यू में सकीना के बेटे साजिद ने कहा कि उन्हें नई सजा का पता रिहा हुए कैदियों से चला. उन्होंने कहा कि जेल के जज ने इस बात की पुष्टि की है कि सकीना को एक ब्रिटिश अखबार में बिना सिर ढके फोटो छपवा कर भ्रष्टाचार और अभद्रता फैलाने के आरोप में कोड़े लगाए जाएंगे.
28 अगस्त को द टाइम्स ऑफ लंदन अखबार ने एक महिला की फोटो छापी और दावा किया कि यही मोहम्मदी आश्तियानी है. हालांकि 3 सितंबर को उसने कहा कि यह फोटो उन्हें ईरान छोड़कर भाग चुके आश्तियानी के वकील से मिली है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि फोटो आश्तियानी की है या नहीं.
साजिद ने कहा कि यह फोटो उनकी मां की नहीं है. 43 साल की आश्तियानी को व्यभिचार के आरोप में मौत की सजा दी गई है. हालांकि ईरानी सरकार का कहना है कि आश्तियानी को अपने पति की हत्या के मामले में भी दोषी पाया गया है, लेकिन आश्तियानी ने कहा है कि यह केस नहीं था.
मोहम्मदी आश्तियानी को मिली सजा का यूरोप में काफी विरोध हो रहा है. उन्हें बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान भी चलाया जा रहा है. इस विरोध को देखते हुए फिलहाल उनकी सजा को टाल दिया गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार