1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ घोटाला: सीबीआई के छापे

१५ नवम्बर २०१०

सीबीआई ने लंदन में क्वींस बैटन रिले के दौरान गड़बड़ियों के सिलसिले में दो मामले दर्ज किए हैं और कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के दफ्तर और इससे जुड़े पूर्व अधिकारियों के घर पर छापे मारे हैं.

https://p.dw.com/p/Q8ZQ
तस्वीर: AP

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लंदन की एएम फिल्म्स एंड एम कार कंपनी के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं. बैटन रिले के दौरान इसी कंपनी को ठेके दिए गए थे.

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, "सीबीआई की टीम जंतर मंतर पर स्थित आयोजन समिति के दफ्तर और समिति के कई अधिकारियों के घर पर भी छापे मार रही है." केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के संयुक्त निदेशक टीएस दरबारी, आयोजन समिति के उप महानिदेशक संजय महेंद्रू और आयोजन समिति में निदेशक स्तर के अधिकारी रहे राज सिंह के घरों पर छापे मारे.

Indien Flash-Galerie Commonwealth Games Maskott
सुरेश कलमाड़ी भी निशाने परतस्वीर: AP

समझा जाता है कि आयोजन समिति ने एएम फिल्म को बैटन रिले के दौरान साढ़े चार लाख पाउंड के ठेके दिए, लेकिन इस मामले में निविदा की उचित प्रक्रिया और कागजी कार्यवाही की पूरी तरह अनदेखी की गई.

नई दिल्ली में 3 से 14 अक्टूबर तक हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आयोजन समिति के मुखिया रहे सुरेश कलमाड़ी भ्रष्टाचार आरोपों के चलते कांग्रेस संसदीय दल के सचिव पद से हटाए गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें