1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटिच को कॉन्ट्रैक्ट न मिलने पर खफा पोंटिंग

१७ जून २०११

पूर्व टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साइमन कैटिच जैसे बल्लेबाज को कॉन्ट्रैक्ट न दिए जाने से हैरान हैं. कैटिच उन 25 खिलाड़ियों की फहरिस्त में नहीं हैं जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं.

https://p.dw.com/p/11ct4
तस्वीर: Picture-Alliance / Photoshot

पोटिंग का कहना है कि जिस तरह का बर्ताव कैटिच के साथ किया गया है, उसके बाद उन्हें चयनकर्ताओं की आलोचना करने का पूरा हक है. 56 टेस्ट मैच खेल चुके कैटिच ने पिछले हफ्ते एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें 2011-12 के लिए कॉन्ट्रैक्ट वाले 25 खिलाड़ियों की सूची से अलग रखा गया है और ऐसा तब हुआ जब वह देश के सबसे दमदार क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. 35 वर्षीय कैटिच ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला बिल्कुल 'हास्यास्पद' है.

पोंटिग ने कहा कि कैटिच की आलोचना बिल्कुल वाजिब है. गुरुवार को एक टीवी शो के दौरान पोंटिग ने कहा, "यह कहना सही है कि वह प्रेस कांफ्रेंस में संयम नहीं रख पाए और इसमें कोई गलती भी नहीं है. उन्हें कॉन्ट्रैक्ट न दिए जाना उनके लिए एक सदमा था. इससे मुझे भी सदमा लगा. मैं इस बात को लेकर हैरान था कि लिस्ट में उनका नाम नहीं है. पिछले दो तीन साल में उनका प्रदर्शन दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से कमतर नहीं रहा."

जब पोंटिंग से पूछा गया कि क्या उनकी बातों को चयनकर्ताओं की आलोचना के तौर पर लिया जाए तो उन्होंने कहा, "आप चाहें इसका जो मतलब निकालें." पोंटिंग और माइक हसी, दोनों की उम्र 36 साल है और उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. माइकल क्लार्क को कप्तानी सौंपने के बाद पोंटिंग अब टेस्ट और वनडे क्रिकेट में एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. पोंटिंग के मुताबिक, "मैं 36 साल का हो गया हूं. माइक हसी और मैं, दोनों ही. हमें थोड़ी सी और मेहनत करनी होगी."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी