कैंसर के इलाज के लिए क्यूबा पहुंचे चावेज
१७ जुलाई २०११वेनेजुएला के राष्ट्रपति हूगो चावेज शनिवार देर रात कैंसर का इलाज कराने क्यूबा पहुंचे. उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो और विदेश मंत्री ब्रुनो रोड्रीग्ज मौजूद थे. रविवार से चावेज की कीमोथेरेपी शुरू हो रही है.
क्यूबा के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "मुझे यह नया काम पूरा करना होगा. मैं कुछ दिनों के लिए जा रहा हूं, लेकिन मैं अलविदा नहीं कह रहा हूं... मैं बेहतर हाल में लौटूंगा. यह मरने का नहीं, जीने का समय है." राजधानी काराकास से रवाना होने से पहले राष्ट्रपति चावेज ने टीवी पर लोगों को संदेश देते हुए कहा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं आशावादी हूं. मैंने कभी जीवन से इस तरह से प्यार नहीं किया, जैसा मैं अब कर रहा हूं."
56 वर्षीय चावेज का 20 जून को क्यूबा में कैंसर वाले ट्यूमर को हटाने के लिए ऑपरेशन हुआ. हालांकि चावेज ने जुलाई की शुरुआत में इस बात का खुलासा किया. उस समय चावेज ने कहा कि ट्यूमर निकल गया है, लेकिन उसका इलाज अब भी चल रहा है. अब दोबारा क्यूबा जाते हुए उन्होंने साफ किया कि उन्हें दोबारा कैंसर नहीं हुआ है, बल्कि यह उसी इलाज का हिस्सा है, "ट्यूमर निकाले जाने से ले कर आज तक कैंसर के किसी और सेल ने मेरे शरीर को छुआ भी नहीं है."
विपक्ष को मिला मौका
चावेज के आलोचकों का मानना है कि वह अपनी बीमारी को राज रख रहे हैं और उस बारे में कोई भी जानकारी बाहर नहीं आने दे रहे हैं. क्यूबा में कितने दिनों तक उनका इलाज चलेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. चावेज का इलाज हवाना के एक अस्पताल में चल रहा है.
उन्होंने कहा, "इलाज का यह तरीका बहुत पेचीदा और धीरे धीरे असर करने वाला है, लेकिन यह ठीक तरह से चल रहा है. मैं इलाज के दूसरे चरण के लिए हवाना जा रहा हूं." वेनेजुएला में राष्ट्रपति को पांच दिन से अधिक देश से बाहर जाने के लिए नेशनल असेम्बली से अनुमति लेनी होती है. चावेज ने इलाज के लिए क्यूबा जाने से पहले नेशनल असेम्बली से इसकी इजाजात मांगी और उनकी यात्रा को सर्वसम्मति से स्वीकार भी कर लिया गया.
लेकिन विपक्षी दलों का मानना है कि चावेज का क्यूबा से सत्ता संभालना असंवैधानिक है. विपक्षी नेता हिरम गविरिया ने कहा, "जब राष्ट्रपति देश के बाहर जाते हैं तो उपराष्ट्रपति को सत्ता की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. यह उनका कर्त्तव्य है." एक अन्य विपक्षी नेता कार्लोस बेरीजबेतिया ने कहा, "देश का स्वास्थ्य राष्ट्रपति के स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी है. हमें इसे गंभीरता से लेना होगा. हमारा मानना है कि उन्हें हवाना से सत्ता नहीं संभालनी चाहिए."
वहीं चावेज ने कहा है कि वे उपराष्ट्रपति इलिआस जाउआ को पूरे अधिकार उसी स्थिति में देंगे जब उन्हें लगेगा कि अब वे काम करने की हालत में नहीं हैं. चावेज क्यूबा जाने से पहले उपराष्ट्रपति जाउआ और विदेश मंत्री जॉर्ज जिओर्दानी को कुछ ही अधिकार दे कर गए हैं.
हूगो चावेज 1998 से लगातार चुनाव जीत रहे है. फरवरी 2012 में वेनेजुएला में फिर चुनाव होने हैं.
चावेज के लिए यह तीसरा मौका होगा. उनके खिलाफ मिलकर एक उम्मीदवार तय करने की कोशिश कर रहे विपक्ष के लिए चावेज की बीमारी का समाचार इस बात का संकेत हो सकता है कि वे कमजोर हो गए हैं और उनकी अगले चुनाव में जीतने की संभावना कम हो गई है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया
संपादन: एस गौड़