1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केट विलियम के लिए पेटा का नकली रेशमी तोहफा

२५ अप्रैल २०११

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटेन को शादी के मौके पर कृत्रिम रेशम से बनी ड्रेस का तोहफा भेज रहा है जानवरों के अधिकार के लिए भारत में काम करने वाला एक संगठन. असली रेशम बनाने के क्रूर तरीकों को सामने लाने का मकसद है.

https://p.dw.com/p/113XN
तस्वीर: AP

ब्रिटेन के शाही खानदान के युवराज और उनकी बीवी बनने जा रही केट के लिए तोहफे में कृत्रिम रेशम की साड़ी और शेरवानी की तरह का एक जैकेट भेजा जा रहा है. ठीक वैसा ही जैसा भारत में पारंपरिक शादियों के मौके पर पहना जाता है. पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स यानी पेटा की भारतीय शाखा ने सोमवार को यह जानकारी दी.

भारत में पेटा के प्रमुख कार्यकर्ता पूर्वो जोशीपुरा ने बताया, "हमें उम्मीद है कि केट और विलियम हमारे इस तोहफे को पसंद करेंगे और जीवन के इस खास दिन पर सभी जीवों के लिए सद्भाव और प्रेम के प्रतीक के रूप में इसे स्वीकार करेंगे."

Hochzeitssouvenirs mit Kate und William
तस्वीर: DW/Andrey Vladov

असली रेशम को बनाने के लिए बड़ी संख्या में जीव हत्या करनी पड़ती है. 100 ग्राम रेशम तैयार करने के लिए करीब 1500 रेशम के कीड़ों को अपना जीवन कुर्बान करना पड़ता है. पेटा ने बताया कि असली रेशम की खपत सबसे ज्यादा भारत में होती है और वो चीन के बाद दुनिया में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.

कृत्रिम सिल्क पॉलिएस्टर, रेयॉन और इंसान के बनाए दूसरे धागों को मिला कर तैयार किए जाते हैं. असली रेशम बनाने के पारंपरिक तरीके का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी कड़ी आलोचना करते थे.

ब्रिटेन के राजा बनने की दौड़ में दूसरे नंबर पर मौजूद प्रिंस विलियम अपनी मंगेतर केट मिडिलटेन से इस शुक्रवार को लंदन में शादी रचा रहे हैं. पूरी दुनिया के कम से कम दो अरब लोग इस शाही शादी को टीवी पर लाइव देखेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें