किस तरह के फैन हैं आप?
८ अप्रैल २०१६एशिया कप फिर वर्ल्ड कप और अब आईपीएल, भारतीय टीम या खिलाड़ी किसी प्रतियोगिता में हों, तो पूरा देश खेल के खुमार में डूब जाता है. आईपीएल ने इस चस्के को और बढ़ाया है. शाम को फुर्सत के समय आराम से खाना पीना और टीवी पर मैच.
अक्सर क्रिकेट मैच अगले दिन बहस या बातचीत करने लिए भी काफी कुछ दे देते हैं. हर फैन अपने हिसाब से मैच का टर्निंग प्वाइंट बताता है. पूरा मैच देखने के बावजूद भी अगले दिन अखबार में पूरी रिपोर्ट पढ़ता है. मौका मिले तो बाद में भी हाईलाइट्स देख लेता है. पुराने रिकॉर्डों पर शर्त भी लगती है.
इन्हीं सभी अनुभवों के आधार पर फिल्टरकॉपी प्रोडक्शन ने एक पांच मिनट का वीडियो बनाया है. इसमें वे सारी बातें बताई गई हैं जो भारत में क्रिकेट मैच के दौरान कही, सुनी या महसूस की जाती हैं. जैसे जबरदस्त मैच के दिन बहाना बनाकर स्कूल या काम से छुट्टी लेना. मैच के दौरान किसी चीज को भाग्यशाली या अपशकुन मानना. किसी एक खिलाड़ी के प्रति हमेशा नरमी रखना और किसी एक की हमेशा खिंचाई करना.
सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर इसे अब तक करीबन दो लाख बार देखा चुका है. डेढ़ हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. यूट्यूब पर भी अब इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.