1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश

९ अप्रैल २०२१

बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद पर आए अदालत के फैसले से एक बरसों से सोया हुआ विवाद फिर जाग गया है. आशंका है कि कहीं इस मसले का हश्र भी राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद जैसा ना हो.

https://p.dw.com/p/3rmJC
Indien Gyanvapi Masjid Moschee in Varanasi
तस्वीर: Khursheed

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद नया नहीं, बल्कि कई दशक पुराना है. मस्जिद के इतिहास के मुताबिक इसे मुगल बादशाह औरंगजेब ने 17वीं शताब्दी में बनवाया था. कुछ लोग मानते हैं कि औरंगजेब ने मस्जिद 2500 साल पुराने काशी विश्वनाथ मंदिर को आंशिक रूप से तुड़वा कर बनवाई थी.

यही मान्यता एक दशकों पुराने विवाद की जड़ भी है जो आज भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित है. इसी बीच राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बनारस के जिला सिविल कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद पर भी एक याचिका दायर कर दी गई. ताजा फैसला उसी याचिका पर आया है.

याचिका में मस्जिद की पूरी भूमि हिन्दुओं को देने की अपील की गई थी, इसी दावे के आधार पर कि वो भूमि मूल रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर की थी और औरंगजेब ने मंदिर के एक हिस्से को तोड़ कर उसे बनवाया था. मस्जिद की प्रबन्धन समिति ने याचिका का विरोध किया था और मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाए जाने के दावे को ठुकरा दिया था.

Indien Gyanvapi Masjid Moschee in Varanasi
ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद दशकों पुराना है.तस्वीर: Khursheed

अदालत ने कहा कि चूंकि याचिका में किए गए दावों को मस्जिद पक्ष ने ठुकरा दिया है, तो अदालत को ही सच्चाई का पता लगाना पड़ेगा. इसके लिए अदालत ने पुरातत्व विभाग को मस्जिद का विस्तार से सर्वेक्षण करने के लिए कहा है. अदालत ने एक पांच सदस्यीय समिति के गठन का भी आदेश दिया जिसका काम यह पता लगाना होगा कि मस्जिद जहां है वहां उसके पहले कोई हिन्दू मंदिर था या नहीं.

समस्या यह भी है कि यह मामला 1998 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी लाया गया था और यह वहां अभी तक लंबित है. ऐसे में कोई निचली अदालत ने कैसे इस मामले पर फैसला दे दिया, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य डॉ कासिम रसूल इलियास ने डीडब्ल्यू को बताया कि उनकी नजर में यह फैसला असंवैधानिक है और वो इसे चुनौती देंगे.

इलियास ने यह भी कहा, "ऐसा लगता है कि जज ने बाबरी मस्जिद के संदर्भ में यह फैसला सुनाया है." दरअसल 2019 में बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही कुछ लोगों ने "अयोध्या तो बस झांकी है, अभी काशी-मथुरा बाकी है" जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए थे. कुछ लोगों ने बाकायदा घोषणा की थी कि अब बनारस और मथुरा में भी अयोध्या जैसे पुराने मंदिर-मस्जिद विवादों के समाधान का वक्त आ गया है.

इसी वजह से अयोध्या के इस विवाद को लेकर भी अयोध्या जैसी अप्रिय स्थिति बनने की आशंका व्यक्त की जा रही है. देखना होगा कि निचली अदालत के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी जाती है या नहीं.