1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलमाड़ी से सीबीआई ने पूछताछ की

५ जनवरी २०११

सीबीआई ने कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी से पूछताछ की है. उनसे अक्टूबर 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियों के दौरान बड़े पैमाने पर कथित धांधलियों के बारे में सवाल जवाब किए गए.

https://p.dw.com/p/ztmD
दिल्ली में कलमाड़ी से पूछताछतस्वीर: UNI

कलमाड़ी बुधवार को भारतीय समय के मुताबिक सुबह दस बजे नई दिल्ली में सीबीआई के दफ्तर पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इसके आधे घंटे बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई. कलमाड़ी से लंदन में हुई क्वींस बैटन रिले के दौरान अनियमितताओं के अलावा कई कंपनियों को दिए गए करोड़ों के ठेकों में हुए घपले पर भी सवाल किए गए.

इससे पहले 24 दिसंबर को सीबीआई पुणे और दिल्ली में कलमाड़ी के घरों पर छापे भी मार चुकी है जिसमें कई दस्तावेज बरामद किए गए. सीबीआई ने घोटाले को लेकर कलमाड़ी के तीन सहयोगियों से भी पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि भारतीय ओलंपिक समिति के प्रमुख कलमाड़ी के राजनीतिक सलाहकार मनोज भोरी और कलमाड़ी के सहायक पीके श्रीवास्तव और एके सिन्हा को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. सीबीआई ने कलमाड़ी के अलावा ओलंपिक समिति के महासचिव ललित भानोत, ओलंपिक समिति के संयुक्त निदेशक आरके सचेती, गेम्स इमेज और लुक ग्रुप की सदस्य संगीता वालींगकर के घरों पर भी छापे मारे.

जांच एजेंसी ने कथित धांधलियों के सिलसिले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज कराई है. इनमें से एक मामला 23.6 करोड़ डॉलर के ठेके से जुड़ा है जो स्विस कंपनी को दिया गया. सीबीआई ने जिन दो अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कराई वे लंदन में क्वींस बैटन रिले के दौरान सेवाएं देने के लिए ब्रिटिश कंपनी एएम फिल्म्स को दिए ठेके से जुड़े हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें