कट्टरपंथ से जूझते देश
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि दुनिया भर के 100 देशों के 25,000 लोग सीरिया और इराक जैसे देशों में इस्लामिक स्टेट और अल कायदा जैसे दलों के साथ लड़ रहे हैं. दुनिया के कई देश इस्लामी कट्टरपंथियों के हमलों का सामना कर रहे हैं.
इराक
इस्लामिक स्टेट संगठन ने इराक की अस्थिरता का फायदा उठाकर उसे अपना गढ़ बना लिया है. पिछले दिनों इराकी सेना ने सुन्नी बहुल शहर तिकरित पर फिर से कब्जा करने में कामयाबी पाई. अब आईएस को दूसरे शहरों से खदेड़ने की चुनौती है.
सीरिया
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन इस बीच कट्टरपंथी गुटों की कामयाबी के रूप में सामने आया है. इस्लामिक स्टेट वहां लगातार अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है और नए इलाकों को अपने प्रभाव में लेता जा रहा है.
नाइजीरिया
कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हराम ने नाइजीरिया की नाक में दम कर रखा है. वहां कट्टरपंथी धमकियों के बावजूद हुए राष्ट्रीय चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. नए राष्ट्रपति से उम्मीद की जा रही है कि वे बोको हराम पर काबू पा सकेंगे.
चाड
पिछले सालों में बोको हराम लगातार अपने पैर पसार रहा है. उसने नाइजीरिया के पड़ोस में स्थित चाड को भी निशाना बनाया है. बोको हराम के लड़ाके गांवों पर हमला कर कत्लेआम करते हैं और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना ले जाते हैं.
लीबिया
अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई के परिणामस्वरूप तानाशाह मुअम्मर अल गद्दाफी के पतन के बाद से लीबिया में शांति नहीं आ पाई है. वहां विभिन्न कट्टरपंथी गिरोह सत्ता पर कब्जे के लिए संघर्ष कर रहे हैं. देश अक्सर आतंकवादी हमलों का निशाना बनता रहता है.
नाइजर
बोको हराम से प्रभावित देशों में नाइजीरिया का पड़ोसी देश नाइजर भी शामिल है. लेकिन वहां बोको हराम को आम लोगों के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में नियामाय शहर में कट्टरपंथी संगठन के खिलाफ विशाल प्रदर्शन हुआ.
माली
इस्लामी कट्टरपंथ झेल रहा एक और देश माली है. वहां फ्रांस और साथी देशों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है लेकिन इस्लामी कट्टरपंथियों का खतरा बना हुआ है. बामाको के रेस्तरां जैसे आतंकी हमले आए दिन देश की शांति को तोड़ते दिखते हैं.
सोमालिया
सोमालिया न सिर्फ एक विफल राष्ट्र है बल्कि आतंकवाद का प्रश्रयदाता भी. वहां सक्रिय शबाव मिलिशिया देश के अंदर और पड़ोसी देश केन्या में हमले करता रहा है. वह ईसाईयों तथा उदार मुसलमानों को आतंकित कर रहा है और शरीया लागू करना चाहता है.
केन्या
केन्या की संसद ने पिछले दिनों एक सख्त आतंकवादविरोधी कानून बनाया है लेकिन नया कानून भी आतंकवादियों को रोकने में कामयाब नहीं साबित हुआ. हाल ही में वहां एक हथियारबंद गिरोह ने एक यूनिवर्सिटी को निशाना बनाया.
पाकिस्तान
पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों की ट्रेनिंग का गढ़ रहा है. अमेरिका के दबाव में पश्चिमी देशों के खिलाफ लड़ने वाले संगठनों पर कार्रवाई कर अब वह खुद उनके निशाने पर है. रास्तों, स्कूलों और मस्जिदों पर आतंकी हमले आम बात हो गए हैं.
बांग्लादेश
बांग्लादेश इस्लामी कट्टरपंथियों और कट्टरपंथ का विरोध करने वालों के बीच कटु संघर्ष का गवाह बन रहा है. पिछले दिनों वहां कट्टरपंथ के खिलाफ आवाज उठाने वाले ब्लॉगरों की हत्या के मामले सामने आए हैं.