1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओसामा बिन लादेन की मौत पर अहम सवाल

३ मई २०११

पाकिस्तान के एबटाबाद में पाकिस्तान सैन्य अकादमी के पास रह रहा ओसामा बिन लादेन आखिरकार अमेरिकी सुरक्षा बलों के चंगुल में आ गया. लेकिन उसकी मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/117t6
अमेरिका में खुशी मनाते लोगतस्वीर: AP

पाकिस्तान में सुरक्षा विश्लेषक इम्तियाज गुल का कहना है, "इस घटना को लेकर काफी चीजों पर सवालिया निशान है. मिसाल के तौर पर क्या अमेरिका का छापा पाकिस्तान की स्वायत्तता पर हमला था. और दूसरा, ओसामा का शव किधर है...जाहिर है अमेरिका के पास इतनी जानकारी थी जिससे कि वे ओसामा को पकड़ सके लेकिन वे पाकिस्तान को कार्रवाई में शामिल करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे."

अमेरिकी कार्रवाई?

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका की एक टीम खबर मिलने के लगभग 30 मिनट के अंदर अफगानिस्तान से एबटाबाद पहुंच गई और पाकिस्तान की सेना बिलकुल हैरान रह गई. हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि अमेरिकी सेना प्रमुख माइक मलन सहित अमेरिका और पाकिस्तान की सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले महीने मुलाकात की थी और इससे समझा जा सकता है कि दोनों देशों ने मिलकर कार्रवाई की योजना बनाई.

पाकिस्तान में माहौल
पाकिस्तान में माहौलतस्वीर: picture alliance / dpa

सैन्य गढ़ में मिला

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बिन लादेन की मौत अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में हुई है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों का सैनिकों का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन सैन्य अकादमी के पास बिन लादेन का पता लगना पाकिस्तान की सरकार के लिए शर्मनाक सवाल बन गया है. एबटाबाद का दौरा कर रहे पत्रकारों के मुताबिक ओसामा वहां जिस घर में रह रहा था, वह सैनिक अकादमी से लगभग 800 मीटर दूर है. आसपास कई सौ सैनिक रहते हैं और इलाके में ढेरों चेकपोस्ट भी हैं. बिन लादेन के घर को स्थानीय लोगों ने 'वजीरिस्तान हवेली' का नाम दिया था. अमेरिका का कहना है कि तालिबान और अल कायदा के लिए यह एक सुरक्षित जगह थी.

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल वे घर पर निगरानी रखने लगे क्योंकि यह हवेली एक बहुत महंगे इलाके में है और आसपास के घरों के मुकाबले कई गुना बड़ी है. इसका दाम करोड़ों रुपयों में आंका गया है. हवेली के चारों तरफ आठ से लेकर 12 फीट लंबी दीवार है. बिन लादेन के अलावा कार्रवाई में उसके दो खबरी और एक महिला मारी गई है. पाकिस्तानी टीवी चैनलों के मुताबिक बिन लादेन की दो पत्नियों और चार बच्चों को घर से बाहर ले जाया गया.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम