ऑस्ट्रेलिया में लटके भारतीय छात्र
७ जून २०१०गुणवत्ता और मानकों में ढील पाए जाने के बाद एडीलेड पैसिफिक इंटरनेशनल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई. ऑस्ट्रेलिया सरकार की ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉलेज 14 श्रेणियों की जांच की गई, जिनमें से 12 श्रेणियों में कॉलेज नाकाम रहा. पैसिफिक इंटरनेशनल कॉलेज में करीब 450 छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से ज्यादातर भारतीय है.
भारतीय छात्र बिजनेस, ऑटोमोटिव और बुढ़ापे में देखरेख जैसे कोर्सों की पढ़ाई कर रहे हैं. कॉलेज पर विदेशी छात्रों के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया गया है. मान्यता रद्द होने के बाद अब भारतीय छात्र इमीग्रेशन और शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. मान्यता रद्द करने वाले आदेश में फीस वापसी का जिक्र भी नहीं किया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि देश में नियम कायदों की अनदेखी करते हुए कई और कॉलेज भी चल रहे हैं. विदेशी छात्रों से मोटी फीस वसूलने वाले इन कॉलेजों को अकसर कमाई का जरिया माना जाता है. लेकिन बीते कुछ महीनों से सरकार कुछ सख्ती के मूड में है. ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न कॉलेजों में इस वक्त एक लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल