ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री में फेटेल नंबर वन
२६ मार्च २०११सीजन की पहली रेस में फेटेल ने अपना अंतिम लैप एक मिनट 23.529 सैकंड में खत्म किया. मेलबर्न के ऐंड्रू पार्क में एक लैप 5.303 किलोमीटर का है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले फेटेल ने कहा, "हम जैसे हैं, वैसे हैं. बढ़िया गाड़ी है...हमने पहला कदम रखा है और हमारे लिए एक अच्छा संकेत है. हमनें आरबी7 को इस स्तर पर पहुंचाने के लिए काफी मेहनत की है."
हालांकि फेटेल का कहना है कि रविवार को असली रेस में उनकी जीत पक्की नहीं है. पिछले साल की रेस में उन्हें तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वह रेस में हिस्सा नहीं ले पाए. पिरेली कंपनी के नए पहियों और नियमों में बदलाव की वजह से जीत की संभावना भी घट सकती है. लेकिन फेटेल का कहना है कि वह कम से कम रेस खत्म करना चाहते हैं. कहते हैं, "मुझमें आत्मविश्वास है क्योंकि हमें टेस्टिंग में परेशानी नहीं हुई. अभी सब अच्छा दिख रहा है...हम खुश हैं लेकिन इस वक्त हमारे अंक शून्य हैं."
टीम के साथी भी हैरान
टीम के प्रमुख क्रिस्टियान हॉर्नर ने फेटेल की तेजी को सराहा और उनके टीम में वेबर भी इस बात से हैरान थे कि फेटेल ने उन्हें 0.866 सैकंडों से कैसे पीछा छोड़ दिया. मैकलैरन के हैमिल्टन इस बात से काफी खुश थे कि उनकी टीम टेस्टिंग के दौरान परेशानियों के बावजूद इतना अच्छा कर सकी. उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. यह एक बड़ा कदम है. गाड़ी बहुत अच्छी है."
वहीं फेरारी की टीम अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थी. 2010 में आलोंसो को हार जाने के बाद आलोंसो का कहना था, "हमने बहुत अच्छा मुकाबला नहीं दिया. क्वालिफाइंग में ही हम बहुत ही ध्यान से खेल रहे थे. हम अपनी टीम की पोजिशन से खुश हैं लेकिन पोल पोजिशन के आसपास भी हम नहीं आए, इसलिए हम दुखी हैं." मर्सेडीस से हिस्सा ले रहे रिकॉर्ड स्टार मिखाएल शूमाखर भी क्वालिफाइंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 11वें स्थान पर पहुंचे. उन्होंने कहा, रेस से उनकी उम्मीदें अलग थीं.
जापान के लिए प्रार्थना
फेटेल को रेस के बाकी प्रतिद्वंद्वियों से भी मुकाबला हो सकता है. रेनो के लिए विताली पेत्रोव छटे स्थान पर पहुंचे और जापान के कामुई कोबायाशी भी जाउबर के लिए आंठवे स्थान पर आए. कोबायाशी का कहना है कि भूकंप और सुनामी के बाद वे अपनी रेस के जरिए जापान की जनता को हिम्मत देना चाहते हैं.
सारी गाड़ियों में 'जापान के लिए प्रार्थना' के स्टिकर लगे हुए हैं. रविवार को रेस से पहले जापान के लिए एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा. फार्मूला वन का पहला सीजन बहरीन में शुरू होना था लेकिन वहां राजनीतिक उथल पुथल की वजह से इस साल रेस को स्थिगित कर दिया गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः आभा एम