1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशियाड से हटीं ज्वाला गुट्टा

११ सितम्बर २०१४

भारतीय ओलंपिक संघ ने इंचियोन में होने वाले 17वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल की संख्या को घटाने, ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल संघ के सदस्यों को अपने खर्चे पर द. कोरिया जाने की इजाजत नहीं देने के फैसले पर नाखुशी जताई है.

https://p.dw.com/p/1D9xT
तस्वीर: picture-alliance/dpa

भारत सरकार ने 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई खेलों के लिए मंगलवार को 679 सदस्यीय दल को मंजूरी दी थी जबकि आईओए ने सरकार के पास 942 सदस्यीय दल का प्रस्ताव भेजा था. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने सरकार के इस फैसला पर दुख जताते हुए कहा कि इससे ओलंपिक संघ और खेल संघों की स्वायत्ता पर सवाल खड़ा होता है. मेहता ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सरकार खेल संघों को अतिरिक्त सदस्यों को भेजने से मना क्यों कर रही है जबकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार के लिए उनका जाना बहुत जरूरी है. यह पूरी तरह से सरकार का हस्तक्षेप है जो ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन है."

मेहता ने साथ ही कहा कि सरकार ने कई टीमों के मैनेजरों को भी सूची से हटा दिया है और वह इस मसले को लेकर मंत्रालय जाएंगे, "मुझे नहीं पता कि मैनेजरों के बिना खिलाड़ी इंचियोन में कैसे संचालन कर पाएंगे."

प्रधानमंत्री से विचार विर्मश के बाद

आईओए ने केंद्रीय खेल मंत्रालय को 662 खिलाड़ियों और 280 अधिकारियों समेत कुल 942 प्रतिभागियों की सूची भेजी थी लेकिन खेल मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विचार विर्मश करने के बाद इंचियोन एशियाई खेलों के लिए इस सूची में भारी कटौती करते हुए इसमें से 263 सदस्यों को सूची से बाहर कर दिया.

भारत ने चार साल पहले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में 609 एथलीटों और 324 अधिकारियों समेत कुल 933 सदस्यीय दल भेजा था. ग्वांग्झू में भारत ने 35 खेलों में 14 स्वर्ण सहित 65 पदक जीते थे. भारत ने पिछली बार जहां 35 खेलों में हिस्सा लिया था वहीं वह इस बार 28 खेलों में हिस्सा लेगा. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सरकार को इंचियोन खेलों के लिए सिर्फ 26 खेलों में भाग लेने की अनुशंसा भेजी थी और कम से कम 70 पदक मिलने की संभावना जताई थी. खेल मंत्रालय ने इस तरह आईओए की सूची में 263 सदस्यों की कटौती की. खेल मंत्रालय ने आईओए के 662 एथलीटों की सूची को घटाकर 516 और 280 अधिकारियों की सूची को घटाकर 163 कर दिया.

फुटबॉल टीम घोषित

सरकार से इंचियोन एशियाई खेलों के लिए हरी झंडी मिलने के बाद भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों के कोचों ने अपनी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. पुरुष टीम के कोच विम कोवरमैंस और महिला टीम के कोच तरुण राय ने सरकार से मंजूरी मिलने के बाद एशियाई खेलों के लिए अपनी अपनी टीमों की घोषणा कर दी. खेल मंत्रालय ने भारतीय दल को अपनी मंजूरी दी थी जिसमें फुटबॉल को भी शामिल किया गया. इससे पहले तक फुटबाल टीम के जाने पर सवालिया निशान बने हुए थे.

एशियाड से हटीं ज्वाला गुट्टा

देश की शीर्ष युगल विशेषज्ञ बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा इंचियोन खेलों से हट गईं हैं. ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में अश्विनी पोनप्पा के साथ महिला युगल में रजत पदक जीतने वाली ज्वाला के दायें पैर के घुटने में चोट है और पिछले कुछ समय से उन्हें दर्द भी है. ज्वाला के हटने से भारत की पदक उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. 31 वर्षीय ज्वाला ने बताया कि घुटने की चोट के कारण उन्हें डाक्टर ने अगले दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है.

एए/आईबी (एएफपी, वार्ता)