1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल बढ़ाएगा डाटा सुरक्षा

८ सितम्बर २०१४

मशहूर हॉलीवुड सितारों की निजी तस्वीरें लीक होने के बाद फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि आईक्लाउड जैसे सॉफ्टवेयर कितने सुरक्षित हैं. 9 सितंबर को एप्पल बड़ा एलान करने वाला है जिसमें सुरक्षा से जुड़े नए फीचरों की घोषणा होगी.

https://p.dw.com/p/1D8cD
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एप्पल के डाटा सेविंग सिस्टम आईक्लाउड की सुरक्षा पर खड़े हुए सवालों का कंपनी पर खासा दबाव है. एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के मुताबिक एप्पल आईक्लाउड में सुरक्षा के नए फीचर जोड़ने की तैयारी में है. कुक ने वॉलस्ट्रीट पत्रिका को बताया कि इन नए फीचरों के आ जाने पर जैसे ही कोई यूजर के आईक्लाउड अकाउंट में घुसने या पासवर्ड बदलने की कोशिश करेगा, यूजर के पास इसका ईमेल आ जाएगा.

कुक ने इस बात पर भी जोर दिया कि एप्पल के कोई भी आईडी या पासवर्ड कंपनी के सर्वर से लीक नहीं हुए. हैकरों को अकाउंट अपने कब्जे में करने के लिए कुछ सवालों के जवाब देने थे. सही जवाब देकर ही वे अकाउंट में हैक करने में कामयाब हुए. या हो सकता है उन्होंने पासवर्ड पर कब्जा करने के लिए कुछ और तिकड़म की हो.

पिछले ही दिनों हैकरों ने करीब सौ ए लिस्ट कलाकारों के अकाउंट कब्जे में कर उनकी निजी तस्वीरें हासिल कर लीं. इन सितारों में ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस, मॉडल केट अपटन और पॉप स्टार रिहाना के नाम भी शामिल हैं. हैकरों ने इसके बाद इन तस्वीरों को इंटरनेट पर आम कर दिया. मामले की छानबीन एफबीआई के हाथ में है.

जब कोई किसी एप्पल अकाउंट में प्रवेश करने की कोशिश करता है तो कुछ सुरक्षा संबंधी सवाल किए जाते हैं. लेकिन इन सवालों के चलते बड़ी हस्तियों के अकाउंट ज्यादा खतरे में होते हैं क्योंकि उनके जीवन की ज्यादातर बातें आम होती हैं और उनसे जुड़े सवालों का जवाब देना आसान होता है.

कुक ने कहा कि इन खतरों के बारे में एप्पल अपने यूजरों को आगाह करने के लिए और भी कदम उठा सकता था. उन्होंने कहा, "जब मैं इस पूरे मामले से पीछे हट कर यह कहता हूं कि हम इससे ज्यादा और क्या कर सकते हैं, तो मुझे इस बारे में लोगों की जागरुकता का ख्याल आता है. मेरे ख्याल में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे और मजबूत बनाएं."

कंपनी भविष्य में सुरक्षा इंतजाम कड़े करने पर ध्यान दे रही है. यूजर को अकाउंट में प्रवेश करने के लिए तीन अहम सवालों में से कम से कम दो के सही जवाब देने होंगे. इसके अलावा यूजर को एक चार अंकों वाला पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे केवल एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

एसएफ/एएम (डीपीए)