1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"एनसीपी को गृह मंत्रालय देना गलत फैसला"

१५ जुलाई २०११

मुंबई धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ती चिंता के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि शरद पवार की एनसीपी पार्टी को अहम मंत्रालय दिए जाने का फैसला गलत था. एनसीपी के पास ही गृह मंत्रालय है.

https://p.dw.com/p/11wAX
तस्वीर: dapd

मुंबई में मुख्यमंत्री चव्हाण ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक गलती थी. हमें इस पर फिर से विचार करना चाहिए. मुझे नहीं ध्यान पड़ता कि किसी अन्य गठबंधन सरकार में गृह, वित्त और योजना जैसे अहम मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास नहीं है. 1999 में जब कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पहली बार सत्ता में आया तो इसी फॉर्मूले पर सहमति बनी. यह सहमति बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के ढांचे पर आधारित थी." मुंबई में बुधवार को हुए धमाके में 17 लोगों की मौत हुई है.

एनसीपी की ओर से महाराष्ट्र सरकार में गृह मंत्री आरआर पाटिल को मुंबई धमाकों पर फिर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले 26 नवंबर 2008 को हुए हमलों के बाद उन्हें गृह मंत्री के पद से हटना पड़ा. चव्हाण के मुताबिक यह एक अनूठा मामला है जहां राज्य सरकार दो ऐसे दल चला रहे हैं जिनके पास करीब बराबर सीटें हैं.

Indien Mumbai Terroranschlag Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

"दिल्ली और पश्चिम बंगाल के विपरीत महाराष्ट्र में मामला अलग है. इन राज्यों में बड़ी पार्टी के पास छोटी पार्टियों का समर्थन है लेकिन महाराष्ट्र में दो लगभग बराबर दल सरकार चला रहे हैं. यह एक अनूठा मामला है लेकिन कोई बड़ी दिक्कत नहीं है. हम दोनों पार्टियां कांग्रेस संस्कृति का ही हिस्सा हैं. कुछ वजहों से 1999 में अलग हो गए थे."

मुंबई बम धमाकों की जांच के सिलसिले में पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि विस्फोटों के 15 मिनट बाद मुख्यमंत्री को आला पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने में मुश्किलें पेश आईं क्योंकि मोबाइल संपर्क ठप हो गया था. मुख्यमंत्री के मुताबिक वह बेहद तनाव भरा समय था और अब सरकार सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल पर विचार कर रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी