1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर पूर्वी अमेरिका में बर्फ की मार

२७ दिसम्बर २०१०

भारी बर्फबारी और तेज हवाओं ने उत्तर पूर्वी अमेरिका को ठंडा कर दिया है. यूरोप के बाद अमेरिका पर बर्फ का कहर. कई उड़ाने रद्द, क्रिसमस मना कर लौट रहे यात्री बर्फ में फंसे.

https://p.dw.com/p/zq1c
तस्वीर: AP

अमेरिकी मौसम विभाग ने मेन डाउन से न्यू जर्सी तक बर्फ के तूफान की चेतावनी देते हुए कहा है कि इसका असर पूरे पूर्वी तट पर पड़ेगा. हवाई यात्रियों को तब और परेशानी का सामना करना पड़ा जब बर्फ के कारण न्यूयॉर्क और बोस्टन के बीच ट्रेन सेवा भी रद्द कर दी गई.

न्यूयॉर्क में रविवार को 15 से 25 इंच बर्फ की चेतावनी जारी की गई है और इसके सोमवार को भी जारी रहने की आशंका है. क्रिसमस की छुट्टियों के बाद सोमवार पहला काम का दिन होगा. न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा, "हमारा शहर इस तूफान के रास्ते में है." बर्फबारी के साथ ही 88 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली बर्फीली हवाओं की भी आशंका जताई गई है.

Sturm und Schnee in den USA Flash-Galerie
तस्वीर: AP

ब्लूमबर्ग ने बताया कि करीब 2,400 कर्मचारियों को बर्फ साफ करने के लिए बुलाया गया है. मेसाचुसेट्स के गवर्नर डेवेल पैट्रिक ने आपातकाल की घोषणा कर दी क्योंकि न्यू इंग्लैंड में 20 इंच बर्फ गिर चुका है.

भारी तूफान की आशंका के कारण एनएफएल फुटबॉल का खेल आगे बढ़ा दिया गया है. रविवार दोपहर बोस्टन में हालत और खराब हो गई. दुकानों में रोजमर्रा की चीजें दूध, ब्रेड, खत्म हो गई क्योंकि दुकानदार बर्फ हटाने में ही लगे रहे.

बोस्टन में बर्फ के कारण की गई आपात स्थिति की घोषणा का मतलब है कि सिर्फ कुछ ही कर्मचारियों को काम पर जाना होगा. दक्षिणी अमेरिका को बर्फ ने इस बार अप्रत्याशित रूप से व्हाइट क्रिसमस दिया इसके बाद बर्फ का तूफान उत्तरी हिस्से की ओर बढ़ गया जहां घरों के आगे बर्फ का ढेर लगा हुआ है.

Sturm und Schnee in den USA Flash-Galerie
तस्वीर: AP

युनाइटेड एयरलाइन्स एंड कॉन्टिनेन्टल, डेल्टा एयरलाइन्स और अमेरिकन एयरलाइन्स ने कहा है कि वह उत्तर पूर्वी अमेरिका में जाने वाले यात्रियों के लिए उड़ानों की फिर से व्यवस्था कर रही है.

रविवार को डेल्टा ने करीब 850 उड़ाने रद्द की जबकि अमेरिकी जेट ब्लू ने 265 उड़ाने रद्द की. अधिकतर उड़ाने रविवार दोपहर को रद्द की गईं. जेट ब्लू की सामान्य तौर पर रोजाना 750 उड़ाने उत्तर पूर्वी अमेरिका के लिए होती हैं.

अमेरिका के उड्डयन प्रबंधन ने न्यूयॉर्क के हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी या रद्द होने की सूचना नहीं दी. अधिकतर उड़ाने एयर लाइन्स ने खुद रद्द की.

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पोर्ट अथॉरिटी की प्रवक्ता ने बताया कि इलाके के तीनों मुख्य हवाई अड्डे खुले हैं लेकिन करीब 1,000 उड़ाने रद्द हुई हैं. न्यूयॉर्क के पुल, टनल अच्छी हालत में हैं और खुले हैं. लेकिन स्टेटन द्वीप के पुलों पर मौसम के कारण गति सीमा घटा दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी