1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्राएल में जंगल की आग, 40 लोग जिंदा जले

३ दिसम्बर २०१०

इस्राएल के जंगलों में लगी आग ने गुरुवार को कम से कम 40 लोगों की जान ले ली. 50 कैदी इस आग में फंस गए और उनमें से ज्यादातर जान से हाथ धो बैठे. मरने वालों में जेल के गार्ड भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/QOZ3
तस्वीर: AP

यह हादसा उत्तरी शहर हाफिया के जंगल में हुआ. यहां से कैदियों को लेकर गुजर रही एक बस आग में फंस गई. हारेत्स अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, "हाफिया के नजदीक कारमेल पहाड़ियों पर स्थित जंगल में भयंकर आग लग गई. वहां से गुजर रही एक बस आग की वजह से उलट गई और बस में सवार लोग जिंदा जल गए."

आग इतनी भयानक है कि इलाके में रहने वाले हजारों लोगों को अन्य जगहों पर भेजा जा रहा है. इनमें सैकड़ों कैदी भी हैं.

इस आग से निपटने के लिए अग्निशमन दल और स्वास्थ्यकर्मियों को अलग अलग जगहों पर भेजा गया है. अखबार येरुशलम पोस्ट के मुताबिक तेज हवा ने आग बुझाने के काम को और मुश्किल कर दिया है. अखबार ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अग्निश्मन दल के लोग आग पर काबू पाने में अब तक पूरी तरह नाकाम रहे हैं. आग लगने की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

इस्राएल में इस साल अब तक बारिश नहीं हुई है और देश भयंकर सूखे के दौर से गुजर रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें