इतिहास में आजः 8 दिसंबर
५ दिसम्बर २०१४विज्ञापन
आठ दिसंबर 1980 को जॉन लेनन की हत्या कर दी गई थी. न्यूयॉर्क में लेनन को मार्क डेविड चैपमैन नाम के शख्स ने गोली मारी. डेविड चैपमैन जॉन लेनन के घर पहुंचा. उसने खुद को लेनन का प्रशंसक बताया और ऑटोग्राफ मांगा. हर बार की तरह इस बार भी प्रशंसक की मांग को लेनन ठुकरा नहीं पाए. उन्होंने मुस्कुराते हुए ऑटोग्राफ दिया और चैपमैन के कंधे पर हाथ रखा. लेनन की जिंदगी के ये कुछ आखिरी लम्हे थे. हंसी और हल्की फुल्की बातचीत के बाद ऑटोग्राफ लेने वाले 25 साल के युवक ने लेनन पर लगातार चार गोलियां दाग दीं.
लेनन का परिवार और हजारों प्रशंसक एक दिन बाद उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन माहौल में मातम पसर गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही 40 साल के जॉन लेनन दुनिया से विदा हो गए. लेकिन उनके पोस्टर और गाने आज भी युवाओं की पंसद बने हुए हैं.