1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इतिहास में आजः 16 सितंबर

आभा मोंढे१६ सितम्बर २०१३

16 सितंबर 1963 के दिन मलेशिया बना. फेडरेशन ऑफ मलय में उत्तरी बोर्नेयो, सारावाक और सिंगापुर मिला कर नया देश बनाया गया. मलय में सिंगापुर का सि मिला कर मलेशिया किया गया.

https://p.dw.com/p/19hYG
तस्वीर: Saeed Khan/AFP/Getty Images

हालांकि 1965 में इस संघ से सिंगापुर अलग हो गया. मलेशिया मूल रूप से मलय राजशाही से निकला है. 18वीं सदी की यह राजशाही ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा बनाई गई. मलेशियाई प्रायद्वीप के हिस्सों को सबसे पहले 1946 में मलय यूनियन के तहत एक किया गया. फिर 1948 में इसे फेडरेशन ऑफ मलय बनाया गया.

मलय को 31 अगस्त 1957 के दिन ब्रिटिश सत्ता से मुक्ति मिली.

आज मलेशिया पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बंटा है. पूर्वी सरावाक और सबाह इंडोनेशिया से जुड़ा है, बीच में दक्षिणी चीन सागर है और फिर पश्चिमी मलेशिया है, जहां देश की राजधानी क्वालालंपुर भी है. सरकार हालांकि पुत्रजय में बैठती है. देश में 13 राज्य और तीन संघीय प्रदेश हैं.

ब्रिटिश शासन से आजादी के बाद से मलेशिया की आर्थिक स्थिति अच्छी ही रही है. प्राकृतिक संसाधनों के कारण उसे काफी फायदा भी हुआ.

देश के संविधान में इस्लाम राष्ट्रीय धर्म है जबकि धर्म की आजादी भी संविधान में सुनिश्चित की गई है. ब्रिटिश उपनिवेश का असर यहां कुछ इस तरह दिखता है कि सरकारी तंत्र वेस्टमिनस्टर संसदीय प्रणाली जैसी है और कानून इंग्लिश कॉमन लॉ से प्रेरित है. देश का प्रमुख तो वैसे राजा है, जिसे हर पांच साल में नौ मलय राज्य चुनते हैं. जबकि सरकार का प्रमुख प्रधानमंत्री होता है. फिलहाल मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी