1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 21 जून

समरा फातिमा२० जून २०१३

पाकिस्तान के इतिहास में लगातार दो बार चुनी जाने वाली इकलौती प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो किसी भी इस्लामी देश की पहली प्रधानमंत्री थीं. आज की तारीख का बेनजीर से क्या संबंध है?

https://p.dw.com/p/18tYY
FILE - In this Dec. 27, 2007 file photo, Pakistan's former Prime Minister Benazir Bhutto arrives to address to her last public rally in Rawalpindi, Pakistan. Bhutto was assassinated with 20 others in a suicide attack as she left the rally. A Pakistani government prosecutor said Saturday Nov. 5, 2011, a court has indicted seven men on charges of killing country's former Prime Minister Benazir Bhutto. (Foto:Mohammad Javed, File/AP/dapd)
Pakistan Benazir Bhuttoतस्वीर: dapd

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनजीर 1953 में आज ही के दिन कराची में भूतपूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के घर जन्मी थीं. 1977 में जुल्फिकार अली भुट्टो के तख्तापलट के बाद सेना प्रमुख जनरल जिया उल हक ने उनको बंदी बना लिया और शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली. अपने सहयोगियों की हत्या करवाने के आरोप में 1979 में जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी दे दी गई और इसके बाद बेनजीर को हिरासत में ले लिया गया. 1977 से 1984 के बीच वह कई बार जेल गईं और रिहा हुईं. बाद में वह लंदन जाकर रहने लगीं.

FILE - In this Thursday, Dec. 27, 2007 file photo, Pakistan's former Prime Minister Benazir Bhutto at her last rally in Rawalpindi, Pakistan. Bhutto was assassinated with 20 others in a suicide attack as she left the rally. A Pakistani government prosecutor said Saturday Nov. 5, 2011, a court has indicted seven men on charges of killing country's former Prime Minister Benazir Bhutto. (Foto:B.K.Bangash, File/AP/dapd)
Pakistan Benazir Bhuttoतस्वीर: AP

बेनजीर भुट्टो 1988 में भारी मतों से चुनाव जीतकर पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनीं. हालांकि इसके बाद 1990 में राष्ट्रपति गुलाम इसहाक खान ने उन्हें बर्खास्त कर दिया. 1993 में वह फिर चुनाव जीतीं और दोबारा प्रधानमंत्री पद संभाला और 1996 में एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त हो गईं. भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहीं बेनजीर ने 1999 में पाकिस्तान छोड़ दिया.

2007 में पाकिस्तान में एक चुनावी रैली के बाद उन पर एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें उनका जान चली गई. बेनजीर भुट्टो ने 1987 में आसिफ अली जरदारी से शादी की जो एक नवाब परिवार से संबंध रखते हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी