1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 19 दिसंबर

१८ दिसम्बर २०१३

भारतीय सेना ने आज ही के दिन गोवा, दमन और दीव में प्रवेश करके इन इलाकों को साढ़े चार सौ साल के पुर्तगाली आधिपत्य से आजाद कराया था.

https://p.dw.com/p/1Ac9f
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

भारतीय सेना ने आज ही के दिन गोवा, दमन और दीव में प्रवेश करके इन इलाकों को पुर्तगाली आधिपत्य से आजाद कराया था.

गोवा, दमन और दीव पर 450 साल के पुर्तगालियों के शासन को भारतीय सेना ने आज ही के दिन खत्म किया था. महज 40 घंटे की लड़ाई के बाद गोवा पुर्तगालियों से आजाद हुआ था. दरअसल ब्रिटिश और फ्रांस के सभी औपनिवेशिक अधिकारों के खत्म होने के बाद भी भारतीय उपमहाद्वीप गोवा, दमन और दीव में पुर्तगालियों का शासन था. भारत सरकार की बार बार बातचीत की मांग को पुर्तगाली ठुकरा दे रहे थे. जिसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय के तहत सेना की छोटी टुकड़ी भेजी. 40 घंटे चले युद्ध के बाद गोवा, दमन और दीव को सुरक्षित आजाद करा लिया गया और उनको भारत का अंग घोषित कर दिया गया. 30 मई 1987 को गोवा को राज्‍य का दर्जा दे दिया गया. जबकि दमन और दीव केंद्रशासित प्रदेश बने रहे.