1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंसान की नीचता ने गर्भवती हथिनी की जान ली

ओंकार सिंह जनौटी
२ जून २०२०

केरल में खाने की तलाश में इंसानी आबादी में पहुंची गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास दे दिया. अनानास हथिनी के मुंह में फट गया.

https://p.dw.com/p/3d9GB
हाथी
फाइल फोटोतस्वीर: picture alliance/WILDLIFE/M. Harvey

मालापुरम जिले के वन अधिकारी मोहन कृष्णन की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह मामला सामने आया है. पोस्ट के मुताबिक जंगली हथिनी खाने की तलाश में जंगल से बाहर निकलकर एक गांव में पहुंची. गांव में घूमते समय उसे कुछ स्थानीय लोगों ने पटाखों से भरा अनानास दिया. गर्भवती हथिनी ने अनानास जैसे ही मुंह में डाला, वैसे ही वह फट पड़ा. हथिनी का मुंह और जीभ बुरी तरह झुलस गए. उसे सदमा भी लगा.

इसके बाद हथिनी कराहते हुए गांव में इधर उधर भागने लगी. वह ठंडे पानी से अपने मुंह की जलन शांत करने लगी. लेकिन बीते बुधवार को उसने नदी में दम तोड़ दिया. हथिनी की तस्वीर के साथ एक भावुक फेसबुक पोस्ट में वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने लिखा, "असहनीय दर्द के कारण गांव की गलियों में भागते समय भी उसने एक भी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया. उसने एक भी घर नहीं रौंदा.”

हथिनी को बचाने की कोशिश करने वाले मोहन कृष्णन के मुताबिक दो हाथियों की मदद से उसे नदी से बाहर निकालने की काफी कोशिशें की गईं. लेकिन वह बाहर नहीं आई. 27 मई की शाम चार बजे उसने नदी में खड़े खड़े दम तोड़ दिया.

हाथियों पर कोरोना की मार

मोहन कृष्णन ने कहा, "वह सुयोग्य विदाई की हकदार थी. हम उसे एक लॉरी में जंगल के भीतर ले गए. वहां उसे लकड़ियों में लेटाया गया, उस जमीन पर जहां वो खेलते हुए बड़ी हुई. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने मुझे बताया कि वह अकेली नहीं थी. मास्क के बावजूद मैं डॉक्टर के दुख को समझ गया. हमने वहीं उसे जला दिया. हमने उसे प्रणाम किया और अंतिम श्रद्धांजलि दी.”

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी