आइवरी कोस्टः लॉरां ग्बाग्बो गिरफ्तार
११ अप्रैल २०११ग्बाग्बो के प्रतिद्वंद्वी अलासाने वतारा के प्रवक्ता पैट्रिक आची ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, ग्बाग्बो अपने परिवार और कुछ सहयोगियों साथ यहां (गोल्फ होटल) में हैं.
डीपीए समाचार एजेंसी ने लिखा है कि अबीजान के गोल्फ होटल में वतारा रह रहे हैं क्योंकि ग्बाग्बो ने पद से हटने से इनकार कर दिया.
गिरफ्तारी से पहले फ्रांसीसी टैंकर ग्बाग्बो के घर की ओर बढ़ते देखे गए जहां सप्ताह भर से ग्बाग्बो बंद थे. आची ने पुष्टि की है कि वतारा समर्थक सैनिकों के साथ फ्रांसीसी सेना ने गिरफ्तारी की है. जबकि फ्रांस की सेना ने अकेले गिरफ्तारी करने का दावा किया.
डीपीए समाचार एजेंसी ने अपने संवाददाता के हवाले से लिखा है कि ग्बाग्बो की गिरफ्तारी का समाचार फैलते ही अबीजान में खुशी की लहर दौड़ गई. लॉरां ग्बाग्बो और अलासाने वतारा के समर्थकों के बीच जारी भीषण संघर्ष के कारण देश में अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई थी और कई सौ लोगों की जान भी इसमें गई.
फ्रांसीसी और वतारा समर्थक सेना ने करीब एक सप्ताह से ग्बागाबो को राष्ट्रपति निवास से निकलने का कोई मौका नहीं दिया.
रविवार दोपहर ग्बाग्बो समर्थकों ने संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय पर भारी हथियारों से हमला किया. नवंबर 2010 में हुए चुनावों में अलासाने वतारा की जीत हुई लेकिन कई साल से राष्ट्रपति रहे लॉरां ग्बाग्बो ने पद से हटने से इनकार कर दिया.
चार महीने जारी लड़ाई में करीब एक हजार लोग मारे गए हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच ने वतारा समर्थकों पर अत्याचार का आरोप लगाया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि लॉरां ग्बाग्बो की गिरफ्तारी बाकी तानाशाहों के लिए एक संकेत है. साथ ही उन्होंने आइवरी कोस्ट के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः उ. भ.