आइवरी कोस्ट के वतारा पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप
९ अप्रैल २०११मानवाधिकार संस्था ह्युमैन राइट्स वॉच की ओर से नये सबूत पेश किये गये हैं कि लॉरां ग्बाग्बो के इलाकों पर कब्जें के दौरान वतारा के हथियारबंद दस्तों ने गांवों को जलाते हुए सैकड़ों लोगों की हत्या की है.
पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के सवालों के जवाब में वतारा ने इस बात से इंकार किया था कि उनकी सेना की ओर से ऐसी ज्यादतियां की गई है. इस हफ्ते के दौरान सुरक्षा परिषद में इस नरसंहार पर विचार किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने पहले ही सूचित किया था कि मार्च के अंत में देश के पश्चिम में डुएकोउए नगर के पास लगभग 800 लोगों की हत्या की गई थी. संयुक्त राष्ट्र की सूचनाओं के अनुसार डुएकोउए में 230 व आसपास के कस्बों और गांवों में 100 लाशें मिली हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वतारा इस घटना की जांच के लिए तैयार हो गये हैं.
ह्युमैन राइट्स वॉच की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नरसंहार में वतारा के हथियारबंद गिरोह लिप्त थे. संगठन की ओर से लाइबेरिया से लगी सीमा के पास 120 से अधिक चश्मदीद गवाहों से बात की गई. इसके अलावा गुइगलो, डुएकोउए और ब्लोलेकिन नगरों से टेलिफोन से सूचनाएं इकट्ठा की गई. यहां दर्जनों महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया. अधिकतर पीड़ित गुएरे समुदाय के थे, जिन्होंने चुनाव के दौरान ग्बाग्बो का समर्थन किया था. ह्युमैन राइट्स वाच के अफ्रीका के लिए डायरेक्टर डैनियेल बेकेले ने इस सिलसिले में कहा है कि यह अफसोस की बात है कि दोनों खेमों में ऐसे लोग हैं, जो मानव मर्यादा को पैरों तले कुचल रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: एन रंजन