असांजे के खिलाफ जारी वारंट निरस्त
२१ अगस्त २०१०शनिवार सुबह स्वीडन के प्रॉसीक्यूटर ऑफिस की प्रवक्ता कैरिन रोजैंडर ने कहा, ''हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह वांछित हैं. संदिग्ध बलात्कार के मामले में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर एक बलात्कार और एक यौन दुर्व्यवहार की धारा लगाई गई है.''
कानूनी मामलों से जुड़ी स्वीडन की अधिकारी रोजैंडर ने सिर्फ इतनी ही जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को घटना का और कोई ब्यौरा नहीं दिया. हालांकि शनिवार शाम को देश की चीफ प्रॉसीक्यूटर इवा फिने ने पत्रकारों को बताया कि वारंट को निरस्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "ऐसा मानने की कोई वजह नहीं है कि असांजे ने बलात्कार किया होगा."
लेकिन इवा ने यह नहीं बताया कि यौन दुर्व्वयहार के मामले में क्या कार्रवाई हुई है. इस बारे में स्वीडन का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
अमेरिकी सेना के गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर बड़े खुलासे करने वाले विकीलीक्स के संस्थापक असांजे पिछले हफ्ते स्वीडन गए थे. विकीलीक्स के कुछ सर्वर स्वीडन में लगे हुए हैं और असांजे चाहते हैं कि उनकी संस्था आगे भी भंड़ाफोड़ करती रहे. अमेरिका को यह बात हजम नहीं हो रही है.
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे ने वारंट जारी करने को 'ओछी हरकत' बताया. वॉरंट निरस्त होने से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ''हमें ऐसी ओछी हरकतों का सामना करने की चेतावनी दी गई थी. अब पहला मामला भी सामने आ गया है.'' ट्विटर पर असांजे के एक लाख फॉलोअर हैं. इनमें से ज्यादातर उनके साथ खड़े दिखाई पड़ रहे हैं.
आरोपों को झूठा बताते हुए असांजे ने कहा, ''बिना किसी आधार के लगाए गए ये आरोप बहुत तकलीफ पहुंचाने वाले हैं.'' असांजे के मुताबिक वह स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए एक नया आयाम खोलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अब उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.
विकीलीक्स ने जुलाई में अमेरिकी सेना की गोपनीय जानकारी के 77,000 पन्ने लीक कर दिए थे. खुलासे से पता चला था कि किस तरह अफगान युद्ध में पाकिस्तान दोहरा खेल खेल रहा है. अमेरिकी रक्षा तंत्र में चल रही वित्तीय गड़बड़ी के मामले भी सामने आए. यह भी पता चला कि युद्ध में अमेरिकी सेना ने कई बार गैरजिम्मेदाराना ढंग से आम लोगों को निशाना बनाया.
इन खुलासों के बाद अमेरिकी सेना में हड़कंप मचा हुआ है. विकीलीक्स ने जल्द ही एक और खुलासा करने का दावा किया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ऐसा न करने की चेतावनी दे चुका है. और अब असांजे के खिलाफ स्वीडन में मुकदमे दर्ज होने की खबरें आई हैं. ये मुकदमे ऐसे हैं जिनके पीड़ितों का अब तक पता नहीं है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: वी कुमार