अय्यर का बयान राष्ट्र विरोधी: कलमाड़ी
२८ जुलाई २०१०कॉमनवेल्थ खेलों के नाम पर हो रहे बेतहाशा खर्च की आलोचना करने वाले अय्यर के बयान से भारतीय ओलंपिक संघ और कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी बौखला गए. कलमाड़ी ने अय्यर को गैर जिम्मेदार और राष्ट्र विरोधी करार दे दिया. कलमाड़ी ने कहा, ''एक अकेला खेलों के आयोजन में खलल नहीं डाल सकता. इतने बड़े व्यक्ति का इस तरह का बयान देना गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय है. कोई भी भारतीय ऐसी बात नहीं कर सकता है.''
खेल मंत्रालय के निशाने पर रहने वाले कलमाड़ी ने अय्यर की राष्ट्र प्रेम की भावना पर भी चोट की. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में देश विरोधी बयान देने से पहले उन्हें सोच विचार करना चाहिए था.
वैसे अब भारत सरकार के खेल मंत्रालय और सुरेश कलमाड़ी के बीच की लड़ाई और तीखी हो गई है. खेल मंत्री एमएस गिल से कलमाड़ी आए दिन उलझते रहते हैं. अब उन्होंने सबसे पढ़े लिखे नेताओं में गिने जाने वाले मणिशंकर अय्यर पर पलटवार किया है. जाहिर है अब कलमाड़ी के प्रदर्शन और कार्यकाल को लेकर भी सवाल उठेंगे, जिनका जवाब देते हुए कलमाड़ी को बगले झांकने पड़ सकती हैं.
कलमाड़ी भले ही अब भी खूब बरस रहे हों लेकिन कई लोग कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व खेल मंत्री मणिशंकर अय्यर की बात का समर्थन भी कर रहे हैं. अय्यर ने सोमवार को कहा कि अगर कॉमनवेल्थ खेल सफल ढंग से हुए तो उन्हें दुख होगा. अय्यर के मुताबिक देश के सामने कई बड़ी समस्याएं खड़ी हैं ऐसे में कॉमनवेल्थ खेलों की रट लगाना या उनके नाम पर पैसा बहाना समझ के परे है.
अय्यर ने कहा 'शैतानी ताकतें' राष्ट्रमंडल खेलों को देशप्रेम से जोड़ना चाह रही हैं. उन्होंने कहा, खेलों पर 35 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बजाए इस रकम को बच्चों पर खर्च किया जाए. अय्यर के मुताबिक, "हजारों करोड़ रुपये इस तरह सर्कस पर खर्च किए जा रहे हैं जबकि करोड़ों बच्चों को खेलने जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं."
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़