"अयोध्याः खुद मुद्दा सुलझाओ या फिर अदालत की मानो"
२७ सितम्बर २०१०एक कार्यक्रम के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरडीघी शहर में पहुंचे मुखर्जी ने कहा, "अयोध्या मामले में स्वामित्व पाने के लिए चल रहे मुकदमे से जुड़े पक्षों को आपस में मिल बैठ कर इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए. अगर ऐसा संभव न हो तो उन्हें अदालत का फैसला स्वीकार करना चाहिए." 60 साल से चले आ रहे इस विवाद पर केंद्र सरकार के रूख के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही.
मुख्य न्यायाधीश एसएच कपाड़िया के नेतृत्व वाली तीन जजों की बेंच मंगलवार को उस विशेष याचिका पर सुनवाई करेगी जिसमें अयोध्या मामले में मिल्कियत से जुड़े मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को टालने की मांग की गई है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर दो हफ्ते के लिए रोक लगा दी. अदालत से बाहर मामले का हल तलाश लेने की उम्मीद में पूर्व नौकरशाह रमेश चंद्र त्रिपाठी ने हाई कोर्ट के फैसले को टालने जाने की याचिका दायर की.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम