1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में नई कांग्रेस का गठन आज

५ जनवरी २०११

अमेरिका में आज से नई कांग्रेस का कार्यकाल शुरू हो रहा है जिसमें राष्ट्रपति बराक ओबामा को कोई बहुमत नहीं है. प्रतिनिधि सभा में बहुमत वाली रिपब्लिकन पार्टी ने डेमोक्रैटिक ओबामा की सरकार के खिलाफ कड़े हमलों की घोषणा की है.

https://p.dw.com/p/ztf3
तस्वीर: dpa

नवंबर में हुए चुनावों में ओबामा की डेमोक्रैटिक पार्टी की हार के बाद नई संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के 242 और डेमोक्रैटिक पार्टी के 193 सदस्य हैं. 100 सदस्यों वाली ताकतवर सीनेट में हालांकि रिपब्लिकन पार्टी के 47 सदस्यों की तुलना में डेमोक्रैटिक पार्टी के 53 सदस्य हैं, लेकिन हल्के बहुमत के बावजूद हर कानून पर ओबामा को रिपब्लिकन सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी.

USA Kongress Innenansicht
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कुछ राजनीतिक प्रेक्षक अभी से संसदीय नाकेबंदी की बात करने लगे हैं, जबकि कुछ अन्य दोनों पक्षों के सहयोग की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रपति ओबामा के लिए निश्चित तौर पर उनके कार्याकल के बचे दो साल आसान नहीं होंगे. दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी उम्मीदवारी को जिंदा रखने के लिए उन्हें रिपब्लिकन पार्टी को मनाने पटाने की अद्भुत क्षमता का परिचय दना होगा.

फिलहाल रिपबल्किन सांसद कड़े रुख का संकेत दे रहे हैं. वे ओबामा के स्वास्थ्य सुधारों को पास नहीं होने देना चाहते जिसके जरिए लाखों लोगों को पहली बार मेडिकल बीमा की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा रिपब्लिकन सांसद सरकारी खर्च में भारी कटौती करने और बजट घाटे को कम करने की भी योजना बना रहे हैं. जो ओबामा के लिए शासन करने को और मुश्किल बना देगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें