अफ़ग़ानिस्तान में जर्मन सैनिकों पर हमला
५ सितम्बर २००९समाचारों के अनुसार इस हमले में किसी सैनिक की मौत नहीं हुई है, जबकि घायलों की संख्या चार बताई गई है. कुंदुज़ प्रांत के गवर्नर मोहम्मद ओमर ने बताया कि विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी के साथ आत्मघाती हमलावर ने अपने-आपको उड़ा दिया. अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि हमले में आम लोगों की मौत हुई है या नहीं. तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्ला मुजाहिद ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा है कि हमलावर कुंदुज़ प्रांत के चारदराह ज़िले का था. तालिबान इस ज़िले में अत्यंत सक्रिय है, और वहां से अक्सर हमले किए जाते रहे हैं.
कुंदुज़ में ही जर्मन आदेश पर शुक्रवार को दो अपहृत टैंकरों को निष्क्रिय करने के लिए हवाई हमला किया गया था, जिसमें कई आम लोगों की मौत हो गई थी. अफ़ग़ान सरकार के अनुसार इस हमले में लगभग 90 लोगों की मौत हुई है. जर्मन सैनिक सुत्रों ने कहा है कि 50 से अधिक चरमपंथी मारे गए हैं. इस बीच जर्मन रक्षा मंत्री फ़्रांत्ज़ योज़ेफ़ युंग ने इस हमले का बचाव करते हुए कहा है कि अपहृत टैंकरों के साथ तालिबान के लड़ाके जर्मन सैनिक अड्डे से सिर्फ़ 6 किलोमीटर की दूरी पर थे, और उनसे एक गंभीर ख़तरा पैदा हो गया था.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उज्ज्वल भट्टाचार्य
संपादन: अशोक कुमार