1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफगानिस्तान में लड़ाई जारी रहेगीः तालिबान

२ मई २०११

तालिबान के एक पूर्व राजदूत ने कहा है कि अल कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के मारे जाने से अफगानिस्तान में जारी लड़ाई पर कोई असर नहीं होगा. उसने अफगानिस्तान की लड़ाई को अफगानों का संघर्ष बताया है.

https://p.dw.com/p/117Sk
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि बिन लादेन को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक अभियान के दौरान मार गिराया गया और अमेरिकी सेना के पास उसका शव भी है. इस खबर पर पाकिस्तान में तालिबान के पूर्व राजदूत अब्दुल सलाम जईफ ने कहा, "इससे अफगानिस्तान में जारी लड़ाई पर कोई असर नहीं होगा. यह तो अफगानों के नेतृत्व में चलने वाली लड़ाई है."

'मुसलमानों' को निराशा

अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद जईफ को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार किया और फिर उसे क्यूबा की गुआंतानामो जेल भेज दिया गया. उसे 2005 में रिहा किया गया और हाल में आतंकवादियों की अमेरिकी सूची से उसका नाम हटा लिया गया. जईफ का कहना है कि लादेन की मौत से साफ हो गया है कि वह अफगानिस्तान में नहीं था इसलिए वहां अमेरिकी फौजों का कब्जा नाजायज है.

जईफ के मुताबिक लादेन की मौत की खबर से दुनिया भर से मुसलमानों को निराशा होगी. उसका कहना है, "यह जिहाद है. अगर कोई जिंदा है तो वह कामयाब है, लेकिन जब वह मर जाता है तो असली विजेता बन जाता है. मुसलमान के तौर मैं महसूस करता हूं कि जो भी अमेरिका या गैर मुसलमानों के हाथों शहीद किया जाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

बंटे हुए अफगान

लादेन की मौत पर अफगान लोग बंटे हुए हैं. काबुल में एक दुकानदार सैयद जबर का कहना है, "यह अच्छी खबर है. हो सकता है कि अब हमारे यहां शांति आए और मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही लड़ाई भी खत्म हो जाएगी." वहीं पूर्वी प्रांत नांगरहार में रहने वाले अब्दुल गफूर का कहना है, "मुसलमान के तौर पर मुझे इस खबर से दुख हुआ."

अफगान सरकार ने अभी लादेन की मौत पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक अधिकारी ने बताया, अब यह अमेरिका के सामने साबित हो गया है कि अल कायदा और तालिबान के नेता अफगानिस्तान में नहीं हैं और अब उन्हें अपनी लड़ाई पाकिस्तान में ले जानी चाहिए."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें