1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अदा भरे महंगे पेड़

११ दिसम्बर २०१३

यूरोप में कुछ लोग अपने घर के सामने खास आकार के बेशकीमती पेड़ लगवाने की चाहत रखते हैं. ऐसे ही लोगों की वजह से अब पेड़ पौधों की खास खेती शुरू हो गई है. इसे निवेश और आय का बेहतरीन जरिया माना जाने लगा है.

https://p.dw.com/p/1AXMI
तस्वीर: Fotolia/Kautz15

जर्मनी की एक नर्सरी में सालों तक पेड़ों की कटाई छंटाई के बाद उन्हें अलग अलग आकारों में ढाला जाता है. इससे बगीचे की रौनक और बढ़ती है. नर्सरी से लोगों के बगीचों तक इन खूबसूरत पेड़ों को तलाश कर पहुंचाने का काम काथारीना फॉन एयरन करती हैं. आज वह देवदार की तलाश में हैं. करीब तीस साल पुराने पेड़ की कीमत 15,000 यूरो यानी लगभग 13 लाख रुपये है.

ट्री ब्रोकर का अनोखा पेशा

काथारीना यूरोप भर में अपने ग्राहकों के लिए नर्सरी में जाकर पेड़ ढूंढती हैं. पेड़ों की खरीदारी का यह तरीका मूल रूप से अमेरिकी है. काथारीना ने इसे जर्मनी में शुरू किया. ग्राहक बारीकी से किए काम को पसंद करते हैं. ट्री ब्रोकर काथारीन कहती हैं, "अब हम ग्राहक को पेड़ की तस्वीर ईमेल कर देंगे. हम उन्हें बताएंगे कि हमने क्या ढूंढा है. इसीलिए हम अलग अलग एंगल से तस्वीरें लेते हैं. ग्राहक के हां कहने के बाद ही हम पेड़ को खुदवाते हैं और ट्रक भिजवा कर उसे मंगवाते हैं.

हैम्बर्ग के पास एक घर के बगीचे के लिए काथारीना ने कुछ पेड़ चुने हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट आर्किटेक्ट क्लाउडिया शाफ से मिला है. उनके काम में भी काथारीना का बहुत बड़ा योगदान है. क्लाउडिया के मुताबिक, "सच कहूं तो कई बार मुझे बहुत मुश्किल होती थी. मैं अपने सामने एक छवि तो तैयार कर लेती थी, पर जैसा मैं सोचती थी, असलियत में वैसा हो नहीं पाता था."

Symbolbild Glücksatlas 2012
50 साल पुराने पेड़ की कीमत 20,000 यूरो.तस्वीर: dapd

समय के साथ महंगे होते पेड़

नर्सरी में चीनी डॉगवुड, काथारीना का पसंदीदा पेड़. काम इतना ज्यादा है कि वह अब कुछ कर्मचारी रखने के बारे में सोच रही हैं. इस तरह के खास बगीचों को अब लोग निवेश के तौर पर भी देख रहे हैं. काथारीना बताती हैं, "कार या घरों की कीमत अक्सर बाद में घट जाती है, जबकि यहां मामला बिलकुल उल्टा है. यह समय के साथ और महंगा, और खूबसूरत और इम्प्रेसिव होने लगता है."

खूबसूरती और विविधता के लिए पेड़ों को अलग अलग आकर दिए जाते हैं. हैम्बर्ग के एक मकान के लॉन को और खूबसूरत बनाने की जिम्मेदारी क्लॉडिया शाफ पर आई, और काथारीना ने उनके लिए ऐसा खूबसूरत देवदार तलाशा जो किसी मूर्ती जैसा लगता है. पेड़ की कीमत ज्यादा है क्योंकि यह 50 साल पुराना है, इसकी खूब कटाई छंटाई हुई है, तने को भी खूब तेल पिलाया गया है. इसलिए यह करीब 20,000 यूरो का है.

पतझड़ आने से पहले काथारीना को कुछ और खूबसूरत पेड़ तलाशने हैं. फिर उसके बाद तो उन्हें लगाने का समय आ जाएगा. और ये पेड़ अपने नए घरों में पहुंच जाएंगे.

रिपोर्ट: उलरीके डोएर/एसएफ

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें