अगर ट्रंप ने मेक्सिको वॉल बनाई तो गायब होते जाएंगे जानवर
२५ जुलाई २०१८अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों पर लगाम लगाने के मकसद से मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने का ऐलान किया था, जिसे वह समय-समय पर दोहराते रहते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो दोनों देशों की जैव विविधता पर गलत प्रभाव पड़ेगा. करीब एक हजार प्रजातियां सीधे तौर पर प्रभावित होंगी. बड़े सींगों वाली भेड़, ग्रे रंग वाला भेड़िया और सोनोरन हिरण जैसी दुर्लभ प्रजातियों की संख्या में कमी आएगी. हो सकता है कि अमेरिका में जगुआर और तेंदुए पूरी तरह विलुप्त हो जाएं.
बायोसाइंस जर्नल में छपे लेख के मुताबिक, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि दीवार और कंटीली तारों की वजह से जानवरों को पीने के पानी, खाने और साथी के साथ रहने में मुश्किलें आएंगी.
इस खतरे को भांपते हुए अब दुनियाभर के 2700 वैज्ञानिकों ने संरक्षणवादी रॉबर्ट पीटर्स के नेतृत्व में एक पत्र पर दस्तखत किए हैं. पत्र में लिखा है कि दीवार बनने से करीब 3200 किलोमीटर के इलाके में पेड़-पौधों और जानवरों पर असर पड़ेगा. दोनों देशों की सीमाओं पर पहले से मौजूद बाड़ों और दीवारों से जानवरों को दिक्कत होती है. अगर ट्रंप प्रशासन ने दीवार को फैलाया और ऊंचा किया तो जानवरों के लिए घूमने, रहने और खाने की मुश्किलें बढ़ती चली जाएंगी. दीवार बनने से उनकी संख्या दो हिस्सों में बंट जाएगी जिससे संख्या पर सीधा असर पड़ेगा. पत्र में लिखा गया है कि ये दीवारें जैव विविधता को नुकसान पहुंचा रही है. साथ ही यह भी कि मीडिया और राजनेता इस समस्या को कम आंक रहे हैं. सीमा पर जानवरों की एक हजार और पेड़ों की 400 प्रजातियां रहती हैं. इनमें से 62 को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने अतिदुर्लभ करार दिया है.
स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी में बायोलॉजिस्ट रोडोल्फो डिरजो का कहना है, ''ऐसा ही चलता रहा तो बड़े सींगों वाली भेड़, पेड़ों की कुछ प्रजातियां पुरानी समय की बातें हो जाएंगी.''
लेटर ने अमेरिकी प्रशासन से गुजारिश की है कि वह दीवार बनने के बाद पेड़ व जानवरों को होने वाले जोखिम के बारे में सोचे. दीवारों के ऐसे डिजाइन बनाए जाएं जिनसे जानवरों को निकलने में आसानी हो.
डॉनल्ड ट्रंप की महत्वकांक्षी दीवार के लिए अब तक पर्याप्त राशि नहीं मिल पाई है. पिछले महीने तक 25 अरब डॉलर जुटा लेने की बात कही गई थी, लेकिन यह नहीं हो पाया.
वीसी/एनआर (एएफपी)
ऐसी है अमेरिका-मेक्सिको सीमा