1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंधविश्वास से जागरूकता तक

९ मई २०१३

डीडब्ल्यू बेस्ट ऑफ ब्लॉग्स बॉब्स पुरस्कारों में हर साल जूरी और पाठक अपनी पसंदीदा वेबसाइट और ब्लॉग चुनते हैं. सर्प संसार, तस्लीम वेबसाइट और दुधवा नेशनल पार्क पर वेबसाइट दुधवा लाइव को लोगों ने खूब पसंद किया.

https://p.dw.com/p/18Uo9
तस्वीर: DW

प्राचीन काल से भारत विज्ञान के क्षेत्र में आगे रहा है. भारत में आर्यभट्ट और भास्कर जैसे वैज्ञानिक पैदा हुए. प्लास्टिक सर्जरी के बारे में कहा जाता है कि तीन या चार ईसापूर्व में ही सुश्रुत ने अपनी संहिता में सर्जरी के बारे में लिखा. लेकिन फिर भारत पीछे रह गया. दुनिया के कई देश तकनीक और विज्ञान में कहीं आगे निकल गए, भारत अंधविश्वास का शिकार बनता गया.

अंग्रेजों द्वारा भारत पर कब्जे का सबसे बुरा असर शायद यह है कि हमने हिन्दी भाषा को छोड़कर अंग्रेजी को ज्ञान और विज्ञान के लिए अहम बनाया. यही वजह है कि भारत में विज्ञान पर ज्यादातर किताबें स्थानीय भाषाओं में नहीं बल्कि अंग्रेजी में मिलती हैं. अगर स्कूल की किताबों को छोड़ दिया जाए, तो शायद ही ऐसी कोई किताब मिले जो हिन्दी या किसी अन्य भारतीय भाषा में उच्च तकनीक पर बात करती हो. हिन्दी में कुछ वेबसाइटों ने इस खामी को पूरा करने की कोशिश की है.

बेहतरीन हिन्दी ब्लॉग

हिन्दी ब्लॉग तस्लीम यानी टीम फॉर साइंटिफिक अवेयरनेस ऑन लोकल इश्यूज इन इंडियन मासेस की यही कोशिश है. डॉ जाकिर अली रजनीश और उनके सहयोगी वैज्ञानिकों ने इस वेबसाइट के जरिए हिन्दी में कई विषयों पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है. इस वेबसाइट पर अंतरिक्ष और क्वांटम ऊर्जा से लेकर चिंपांजियों की मशहूर वैज्ञानिक जेन गुडॉल पर लेख हैं. वेबसाइट की यह भी कोशिश है कि भारतीय समाज में फैले अंधविश्वास को खत्म करे. इस सिलसिले में डायनों से लेकर सांपों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई है.

सबसे रचनात्मक ब्लॉग- यूजर पुरस्कार

सांपों और उनको लेकर गलत धारणाओं को खत्म करने की कोशिश करता है सर्प संसार. तस्लीम के वैज्ञानिकों ने सर्प संसार में सांपों के बारे में भरपूर जानकारी दी है. वेबसाइट पर आप पढ़ सकते हैं कि सर्पदंश से कैसे बचा जा सकता है और इच्छाधारी नागिन क्या होती है- या वह होती भी है या नहीं. क्या मंत्रों से सांप का जहर उतारना संभव है और क्या पांच मुहा सांप प्लास्टिक का है या असली. सर्प संसार में आपको ऐसे कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे. इतना ही नहीं आप खुद सांपों को लेकर सवाल पूछ सकते हैं और सर्प संसार में शामिल डॉ अरविंद मिश्र और उनकी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.

हिन्दी में फॉलो करने लायक बेहतरीन वेबसाइट

भारत में जैव विविधता के बारे में हम अकसर सुनते रहते हैं. टीवी पर भी इससे संबंधित काफी खबरें देखने को मिलती हैं. लेकिन दुधवा लाइव वेब पत्रिका दुधवा अभयारण्य में जानवरों, तितलियों, पौधों और फूलों की जानकारी देती है. अपनी वेबसाइट में संपादक कृष्ण कुमार मिश्र लिखते हैं, "दुधवा लाइव पत्रिका का सृजन उन कारणों की परिणिति है, जिन्हे सरकारें व समाज के जिम्मेदार लोग नजरंदाज करते है. हम अपनी राष्ट्रीय प्राकृतिक संपदा के संरक्षण व संवर्धन की इस मुहिम में आप सभी को आमंत्रित करते है, जो अपने चारों तरफ की उन सभी गतिविधियों को देखते है, और विचार भी करते है."

रिपोर्टः मानसी गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे