1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र

आमिर अंसारी
१६ दिसम्बर २०२२

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है.

https://p.dw.com/p/4L2IU
विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर तस्वीर: Thomas Kienzle/AFP/Getty Images

एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करे. उन्होंने कहा पाकिस्तान अच्छी सलाह लेने में अच्छा नहीं है. मुंबई हमले के बारे में उन्होंने कहा कि हम एक और 9/11 और 26/11 होने नहीं दे सकते. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद कोई सीमा, राष्ट्रीयता या नस्ल नहीं जानता है. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद एक अंतरराष्ट्रीय चुनौती है. उन्होंने आगे कहा विश्व समुदाय को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए. साथ ही उन्होंने भारत में होते आए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत लंबे समय से आतंकवाद से लड़ रहा है. सीमा क्षेत्रों में आतंकी घटनाओं के बारे में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि सीमा पर हजारों बेकसूरों की जान जा चुकी है.

लाहौर धमाके में भारत के हाथ पर यूएन में शिकायत करेगा पाकिस्तान

भारत दिसंबर 2022 के महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है. विदेश मंत्री ने गुरुवार को "आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे: वैश्विक आतंकवाद-विरोधी दृष्टिकोण-सिद्धांत और रास्ता पर यूएनएससी ब्रीफिंग की अध्यक्षता की."

भारत: आतंकवाद पर दोहरे मानदंड नहीं होने चाहिए

विदेश मंत्री ने दोहराया कि आतंक, आतंक है इसका स्पष्टीकरण चाहे जो भी हो. उन्होंने कहा, "सवाल अब उस देश की जिम्मेदारियों के बारे में उठता है, जिनकी धरती से इस तरह की कार्रवाइयों की योजना बनाई जाती है, समर्थन किया जाता है और अंजाम दिया जाता है."

हिलेरी क्लिंटन के शब्दों को याद करते हुए जयशंकर ने कहा, "एक दशक पहले हिलेरी क्लिंटन ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान कहा था कि अगर आप अपने घर के पीछे सांप पालते हैं, तो आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे."

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में ऐसे मंत्री हैं जो बता सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद का अभ्यास करना चाहता है. दुनिया मूर्ख नहीं है, यह तेजी से आतंकवाद में शामिल देशों और संगठनों को बुलाती है. मेरी सलाह है कि आप अपने कृत्य को साफ करें और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करें."

अपने संबोधन के दौरान जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को यह भी बताया कि "आतंकवाद का सामयिक केंद्र" बहुत अधिक सक्रिय रहता है. उन्होंने चीन को परोक्ष रूप से कठघरे में खड़ा करते हुए इस बात को लेकर अफसोस भी जताया कि आतंकवादियों की काली सूची में डालने के लिए साक्ष्य समर्थित प्रस्तावों को पर्याप्त कारण बताए बिना रोक दिया जाता है.

भारत सरकार: तीन कश्मीरी पंडित समेत 14 अल्पसंख्यक इस साल मारे गए

पाकिस्तान का जवाब

भारत द्वारा आतंकवाद पर लगाए आरोपों पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने गुरूवार को न्यूयॉर्क में कहा, "मैं जयशंकर को याद दिलाना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह (भारत का) प्रधानमंत्री है."

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने की नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने की नरेंद्र मोदी पर टिप्पणीतस्वीर: Kevin Lamarque/REUTERS

भुट्टो ने आगे कहा, "उन्हें (नरेंद्र मोदी) को इस देश (अमेरिका) में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. ये आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं, जो हिटलर के एसएस से प्रेरणा लेते हैं."

भुट्टो की इस विवादित टिप्पणी पर भारत की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.