बार्सिलोना में भविष्य की झलक
कोरोनावायरस की महामारी को झेलने के बाद वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस लौट आई है. तस्वीरों में देखिए भविष्य की झलक के इस अनोखे मेले को.
बार्सिलोना में भविष्य की झलक
स्पेन के बार्सिलोना में वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस दुनिया की कई बड़ी कंपनियों द्वारा बड़े ऐलान के साथ लौटी है. मोबाइल प्रोसेसर, 5जी और नए यंत्रों की दुनिया में कई ऐलान हुए.
वेरिजोन के रोबोट
वेरिजोन ने दो नए रोबोट उतारे जो 5जी और मोबाइल तकनीक पर आधारित हैं और आपस में भी संपर्क कर सकते हैं. ये रोबोट फैक्ट्रियों में काम करने में काफी उपयोगी बताए गए हैं.
नई स्मार्ट वॉच
सैमसंग ने गूगल के साथ मिलकर एक स्मार्टवॉच प्लैटफॉर्म का ऐलान किया है. कंपनी की नई स्मार्टवॉच इसी प्लैटफॉर्म पर होगी.
थ्रीडी मांस
नोवामीट ने थ्रीडी से मांस प्रिंट करने वाली डिवाइस लॉन्च की. लोगों ने नोवामीट को चखकर भी देखा.
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस
चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने नया प्रोसेसर लॉन्च किया है जिसे स्नैपड्रैगन 888 प्लस नाम दिया गया है. सैमसंग की एस21 सीरीज में यही प्रोसेसर होगा. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर मोबाइल की परफॉर्मेंस को 20 प्रतिशत तक बढ़ा देगा.
तेज 5जी
बार्सिलोना में मोबाइल कंपनियों का 5जी को और ज्यादा तेज बनाने पर खासा जोर रहा. 5जी के नए वेरिएंट मिलीमीटर वेव या एमएम वेव की खूब चर्चा रही.
लेनोवो के नए टैबलेट
लेनोवो ने तीन नए एंड्रॉयड टैबलेट बाजार में उतारे हैं. योगा सीरीज के ये टैबलेट 11 और 13 इंच डिस्प्ले के हैं और 12 से 15 घंटे तक के बैट्रीटाइम की सुविधा देते हैं. इसके अलावा कंपनी ने नया स्मार्ट क्लॉक भी लॉन्च किया है, जो अगस्त से बाजार में उपलब्ध होगा.