सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता दलित युवती की मौत
२९ सितम्बर २०२०उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की दलित युवती अपने परिवार के साथ खेत पर घास काट रही थी, तभी ऊंची जाति के चार लोगों ने उसे उसके दुपट्टे से खींच कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली से महज 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने युवती के साथ बलात्कार किया और जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ डाली और उसकी जीभ काट दी ताकि वह बयान ना दे सके.
युवती का इलाज अलीगढ़ के अस्पताल में चल रहा था और हालत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई. युवती के साथ इस तरह की वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया है और लोग सोशल मीडिया के सहारे अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
अलीगढ़ अस्पताल में न्यूरोसर्जरी के प्रमुख फखरुल होदा ने पत्रकारों से कहा था कि, "उसकी रीढ़ को ठीक करने के लिए सर्जरी सिर्फ उसकी स्थिति में सुधार के बाद ही की जा सकती है. रीढ़ की हड्डी को नुकसान स्थायी रूप से दिखाई दिया."
पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी पीड़िता कुछ समय के लिए लाइफ सपोर्ट पर भी रखी गई. पिता के कहने पर लड़की को सोमवार को दिल्ली रेफर किया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के एक हफ्ते बाद, लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके साथ चार लोगों ने दुष्कर्म किया था, जिनका नाम भी उसने बताया था. पुलिस ने सभी चार आरोपियों को दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और एससी/एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.
लड़की के पिता ने रविवार को पत्रकारों से कहा था कि चारों आरोपियों के परिवार उन्हें धमका रहे हैं. लड़की ने अपने परिवार को यह भी बताया था कि चार लोगों ने उसे इस घटना के बारे में किसी को सूचित करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक के बाद एक ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट किया, "हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही. हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है."
बहुजन समाज पार्टी की सु्प्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर पीड़ित युवती की मौत पर दुख जताया है और पार्टी की ओर से मांग की है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को सजा दी जाए.
युवती के साथ दरिंदगी के बाद दलित समाज के सदस्यों ने बीते दिनों विरोध प्रदर्शन भी किया था. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि वह मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेगा. हालांकि परिवार का कहना है कि पुलिस ने मामले में देरी से प्रतिक्रिया दी. पुलिस ने इस आरोप से इंकार किया है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore