1989 में बर्लिन के दीवार गिरने के साथ एक इतिहास बना. हालांकि 35 साल बीतने के बाद भी पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के बीच फर्क बना हुआ है जो चुनावों में दिखता है. पिछले कुछ सालों में पूर्वी जर्मनी धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी का गढ़ बन गया है. आखिर ये समर्थन कहां से आ रहा है.