किस चीज का दाम सर्च करते हैं लोग
देखिये गूगल में लोग, दूसरे देशों में किस चीज का दाम खोजते हैं.
ब्राजील
फुटबॉल और हुस्न के लिए मशहूर ब्राजील के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने यह सर्च किया कि वहां एक महिला यौनकर्मी कितना पैसा लेती है.
भारत
बीफ विवाद के बीच दुनिया के कई लोगों ने गूगल पर "भारत में एक गाय की कीमत" सर्च की.
ईरान
ईरान की छवि किडनी से जुड़ी है. ज्यादातर लोगों ने गूगल पर सर्च किया कि ईरान में किडनी कितने की मिलती है.
चीन
मेड इन चाइना पूरी दुनिया में फेमस है. लोगों को लगता है कि स्मार्टफोन चीन में ही बनते हैं इसीलिए वहां सस्ते मिलते हैं. दुनिया भर में लोग गूगल पर चीन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का दाम सर्च करते हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की बात करें, तो गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने यह सर्च किया कि पाकिस्तान में शादी कितनी महंगी पड़ती है.
रूस
अगर आपकी जेब भारी हो तो आप रूसी लड़ाकू विमान मिग की सवारी कर सकते हैं. गूगल पर भी लोग मिग उड़ाने के खर्च के बारे में सर्च मारते रहते हैं.
सऊदी अरब
सऊदी अरब ऊंटों के लिए मशहूर है. लोगों को सवाल भी इसी जुड़ा रहता है, सऊदी अरब में एक ऊंट कितने का मिलेगा.
पश्चिमी यूरोप
गूगल पर दुनिया के ज्यादातर लोग यह सर्च करते हैं कि यूरोप में एक बियर कितने की मिलती है.
अमेरिका
स्टार्ट अप और नए नए उद्योग पैदा करने वाले अमेरिका के बारे में लोग पूछते हैं कि वहां एक पेटेंट पाने का खर्च कितना आता है.
क्यूबा
कम्युनिस्ट देश क्यूबा के बारे में लोग गूगल से पूछते हैं कि वहां एक सिगार कितने का मिलेगा.